मेंबर्स के लिए
lock close icon

माणिक साहा बने त्रिपुरा के 11वें मुख्यमंत्री

साहा वर्तमान में त्रिपुरा से राज्यसभा सांसद हैं और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (BJP) युनिट के अध्यक्ष हैं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Manik Saha त्रिपुरा के नए CM बने</p></div>
i

Manik Saha त्रिपुरा के नए CM बने

(फोटो- क्विंट)

advertisement

त्रिपुरा (Tripura) में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बिप्लब देब के बाद आज, 15 मई को माणिक साहा (Manik Saha) ने मुख्यमंत्री (CM) के रूप में शपथ ले ली. उन्हें राजभवन में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने शपथ दिलाई. वे त्रिपुरा राज्य के 11वें मुख्यमंत्री बने हैं.

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए थे साहा

साहा वर्तमान में त्रिपुरा से राज्यसभा सांसद हैं और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष हैं. वह पेशे से डेंटिस्ट हैं. साहा 2016 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और उन्हें 2020 में प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. इस साल मार्च में साहा को राज्यसभा के लिए चुना गया था.

साहा के मुख्यमंत्री के रूप में नामित होने के बाद,बीजेपी ने शनिवार को कुछ नए चेहरों के साथ पार्टी की त्रिपुरा समिति का पुनर्गठन किया है. इस समिति में अब सात उपाध्यक्ष, तीन महासचिव, छह सचिव और सात प्रवक्ता शामिल होंगे.

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में, साहा को 2023 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को जीत दिलाने की चुनौती होगी. उन्हें ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) से सीधी टक्कर मिल रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बिप्लब देब ने दिया था इस्तीफा

इससे पहले मुख्यमंत्री पद से बिप्लब कुमार देब के अचानक इस्तीफे ने सबको हैरान कर दिया. त्रिपुरा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद, देब ने कहा कि उन्होंने तहे दिल से लोगों की सेवा की है. उन्होंने मुख्यमंत्री बनाने के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को भी धन्यवाद दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT