Home News Politics मणिपुर हिंसा और बढ़ती महंगाई के खिलाफ श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में IYC कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, देखें तस्वीरें
मणिपुर हिंसा और बढ़ती महंगाई के खिलाफ श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में IYC कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, देखें तस्वीरें
Indian Youth Congress Protest: IYC ने "भारत बचाओ-संसद घेराव" के नाम से प्रदर्शन किया.
क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
i
मणिपुर हिंसा और बढ़ती महंगाई के खिलाफ श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में IYC कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, देखें तस्वीरें
(फोटो- क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
श्रीनिवास बीवी के नेतृत्व में IYC (Indian Youth Congress) कार्यकर्ताओं ने मणिपुर (Manipur) में हिंसा, बढ़ती कीमतों और रिकॉर्ड बेरोजगारी (Unemployment) के खिलाफ बड़े पैमाने पर "भारत बचाओ-संसद घेराव" नाम से विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.
मणिपुर में करीब 80 दिनों से हिंसा जारी है. हिंसा में सैकड़ों लोग मारे जा चुकें हैं.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
मणिपुर में 3 मई को कुकी और मैतेई समुदायों के बीच हिंसा शुरू हुई थी. करीब 3 महीने बाद भी हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है. हिंसा रोकने में BJP समर्थित मणिपुर सरकार नाकाम साबित हुई है.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
IYC कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती कीमतों और रिकॉर्ड बेरोजगारी के लिए भी ये प्रदर्शन किया. अप्रैल महीने में देश की बेरोजगारी दर बढ़कर 7.83% पर पहुंच गई थी.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
इस प्रदर्शन का नेतृत्व श्रीनिवास कर रहे थे. इसका नारा "भारत बचाओ-संसद घेराव" था.