नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को मायूस करने वाली एक खबर सामने आई है. हर महीने जारी वाले राष्ट्रीय बेरोजगारी दर (National Unemployment Rate) में फरवरी के महीने में वृद्धि देखी गई है.
बेरोजगारी दर का आंकड़ा जो जनवरी के महीने में 7.14% था, फरवरी में बढ़कर 7.45% पर पहुंच गया. इसमें शहरी बेरोजगारी दर में तो थोड़ी राहत मिली है, लेकिन ज्यादा चिंता ग्रामीण इलाकों में है.
ग्रामीण इलाकों में चिंता ज्यादा
शहरों में बेरोजगारी दर में लगातार दूसरे महीने गिरावट दिखाई दी, जनवरी में ये आंकड़ा 8.55% था जो फरवरी में 7.93% पर आ गया, लेकिन ग्रामीण इलाकों में चिंता अब भी बरकरार है. ग्रामीम इलाकों में जनवरी में 6.48% बेरोजगारी दर थी, जो फरवरी में 7.23% हो गई.
इसके साथ ही वित्त वर्ष 2022-23 में तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़ों में भी गिरावट है. जुलाई से सितंबर की तिमाही में जीडीपी के आंकडा 6.3% था जो अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में गिरकर 4.4% पर आ गया.
भारत में विनिर्माण क्षेत्र फरवरी में चार महीनों में सबसे धीमी गति से बढ़ा है, लेकिन उच्च मुद्रास्फीति के दबावों के बावजूद घरेलू मांग में तेजी के बीच अपेक्षाकृत मजबूत रहा.
बढ़ती उधारी लागत और विनिर्माण में कमजोरी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को धीमा कर दिया है. तिमाही में विनिर्माण क्षेत्र में 1.1 प्रतिशत की गिरावट आई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)