advertisement
मणिपुर (Manipur) में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता का वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को कांग्रेस ने एक रिपोर्ट कार्ड पोस्ट किया था. इस रिपोर्ट कार्ड पर अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस (Congress) के रिपोर्ट कार्ड में स्मृति ईरानी को फेल दिखाया गया है.
कांग्रेस के रिपोर्ट कार्ड में कहा गया है कि महिला एवं बाल विकास मंत्री को महिलाओं की दुर्दशा के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और वह दो महीने बाद जागीं. स्मृति ईरानी ने रिपोर्ट कार्ड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दूसरी ओर, कांग्रेस ने दो मोर्चों पर अच्छा स्कोर किया है - भ्रष्टता और जानबूझकर अज्ञानता. स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया,
तृणमूल की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने पलटवार करते हुए मंत्री से 'भ्रष्टता' का अर्थ जानने के लिए एक शब्दकोष खरीदने को कहा. “क्षमा करें डब्ल्यूसीडी मंत्री. यह भ्रष्टता नहीं है. भ्रष्टता यह है कि बीजेपी अन्य राज्यों में फर्जी खबरों के जरिए मणिपुर मुद्दे को भटका रही है. जब पीएम, गृहमंत्री और डब्ल्यूसीडी हमारी बहनों के मरने पर चुप्पी साध लेते हैं. भ्रष्टता तब है जब आपकी कुर्सी हमारे पहलवानों की रक्षा नहीं कर सकती. शब्दकोश खरीदें. अगर मौनगुरु अनुमति दे.''
इस बीच स्मृति ईरानी ने कहा है कि, कांग्रेस पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार पर मूकदर्शक है और राजस्थान में बहरी हो गई है.
तो वहीं स्मृति ईरानी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि स्मृति ईरानी की चुप्पी 'भ्रष्टता की गहराई' का प्रतीक है. श्रीनेत ने ट्वीट किया, "आप 78 दिनों तक चुप रहीं और आपने जो बोला वह आपकी चुप्पी से भी बदतर है. आप विफल रही हैं. इसे फिर से पढ़ें. एक फेल डब्ल्यूसीडी मंत्री."
18-19 जुलाई के बीच मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो सामने आया, जिसकी देश भर में निंदा हुई. यह घटना 4 मई को हुई, जिसके एक दिन बाद पूर्वोत्तर राज्य में मैतेई और कुकी के बीच जातीय संघर्ष शुरू हुआ. FIR दर्ज की गई लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद ही गिरफ्तारियां की गईं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined