मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश से माफी मांगें: मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश से माफी मांगें: मनमोहन सिंह

मनमोहन सिंह को शायद ही पहले इतना नाराज और गुस्से में देखा गया हो.. क्या है इसकी वजह

अरुण पांडेय
पॉलिटिक्स
Updated:
मनमोहन सिंह ने कहा अय्यर के डिनर में गुजरात चुनाव पर कोई चर्चा नहीं हुई
i
मनमोहन सिंह ने कहा अय्यर के डिनर में गुजरात चुनाव पर कोई चर्चा नहीं हुई
फोटो: रॉयटर्स/क्विंट)

advertisement

मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अब तक का सबसे तीखा हमला किया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि राजनीतिक फायदा उठाने के लिए पीएम मोदी जो झूठ फैला रहे हैं, उससे वो बहुत दुखी और नाराज हैं.

मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के आरोपों से इस पद की गरिमा को जो ठेस लगी है, उसके लिए वो पूरे देश से माफी मांगें.

मनमोहन सिंह ने कहा कि गुजरात में हार सामने देखकर मोदी बैचेनी में हर तरीके की बदसलूकी कर रहे हैं. उनके मुताबिक, सबसे दुख की बात ये है कि पूर्व प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख जैसे संवैधानिक पदों पर आरोप लगाकर पीएम मोदी बहुत खतरनाक परंपरा कायम कर रहे हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री ने बेहद गुस्से से भरे लिखित बयान में कहा है कि देशभक्ति पर कांग्रेस को किसी पार्टी या प्रधानमंत्री के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से समझौते करने के मामले में पीएम मोदी और उनकी पार्टी का ट्रैक रिकॉर्ड सबको मालूम है.

मैं श्री नरेंद्र मोदी को याद दिला दूं कि वो ऊधमपुर और गुरुदासपुर में आतंकवादी हमले के बाद बिना बुलाए पाकिस्तान चले गए थे. वो देश को ये भी बताएं कि पठानकोट के अति महत्वपूर्ण वायुसेना ठिकाने पर बदनाम आईएसआई को उस आतंकवादी घटना की जांच के लिए क्यों बुलाया गया, जबकि आतंकवादी वारदात के लिए पाकिस्तान ही जिम्मेदार था.

मनमोहन सिंह ने कहा कि सार्वजनिक और महत्वपूर्ण पदों पर मेरा 50 सालों का ट्रैक रिकॉर्ड सबको मालूम है. पीएम मोदी समेत कोई भी देश के प्रति मेरी प्रतिबद्धता पर सवाल नहीं उठा सकता.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ''इस झूठे प्रचार को मैं पूरी तरह खारिज करता हूं. मणिशंकर अय्यर की तरफ से जो डिनर दिया गया था, उसमें मैंने या डिनर में मौजूद किसी भी व्यक्ति ने गुजरात चुनाव के बारे में कोई चर्चा नहीं की.''

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात में चुनावी रैली में आरोप लगाया था कि कांग्रेस उन्‍हें हराने के लिए पाकिस्तान के साथ साठ-गांठ कर रही है. उन्होंने ये भी कहा था कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के डिनर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी इसमें शामिल थे.

मनमोहन सिंह ने कहा कि डिनर में सिर्फ भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर चर्चा हुई. उन्‍होंने डिनर में मौजूद लोगों की लिस्ट भी जारी की है. इसमें पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दीपक कपूर, पत्रकार प्रेमशंकर झा, पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह, राजनयिक सीआर गरेखान भी शामिल थे. इनमें से किसी को भी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का आरोपी नहीं ठहराया जा सकता.

मनमोहन सिंह ने कहा “मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो आरोप लगाए हैं, उसके लिए पूरे देश से माफी मांगेंगे, जिससे कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बहाल किया जा सके.''

उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री इतनी परिपक्वता दिखाएंगे, जो इस पद की गरिमा के लिए उनसे उम्मीद की जाती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 11 Dec 2017,05:18 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT