advertisement
मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अब तक का सबसे तीखा हमला किया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि राजनीतिक फायदा उठाने के लिए पीएम मोदी जो झूठ फैला रहे हैं, उससे वो बहुत दुखी और नाराज हैं.
मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के आरोपों से इस पद की गरिमा को जो ठेस लगी है, उसके लिए वो पूरे देश से माफी मांगें.
मनमोहन सिंह ने कहा कि गुजरात में हार सामने देखकर मोदी बैचेनी में हर तरीके की बदसलूकी कर रहे हैं. उनके मुताबिक, सबसे दुख की बात ये है कि पूर्व प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख जैसे संवैधानिक पदों पर आरोप लगाकर पीएम मोदी बहुत खतरनाक परंपरा कायम कर रहे हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री ने बेहद गुस्से से भरे लिखित बयान में कहा है कि देशभक्ति पर कांग्रेस को किसी पार्टी या प्रधानमंत्री के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से समझौते करने के मामले में पीएम मोदी और उनकी पार्टी का ट्रैक रिकॉर्ड सबको मालूम है.
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, ''इस झूठे प्रचार को मैं पूरी तरह खारिज करता हूं. मणिशंकर अय्यर की तरफ से जो डिनर दिया गया था, उसमें मैंने या डिनर में मौजूद किसी भी व्यक्ति ने गुजरात चुनाव के बारे में कोई चर्चा नहीं की.''
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात में चुनावी रैली में आरोप लगाया था कि कांग्रेस उन्हें हराने के लिए पाकिस्तान के साथ साठ-गांठ कर रही है. उन्होंने ये भी कहा था कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के डिनर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी इसमें शामिल थे.
मनमोहन सिंह ने कहा कि डिनर में सिर्फ भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर चर्चा हुई. उन्होंने डिनर में मौजूद लोगों की लिस्ट भी जारी की है. इसमें पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दीपक कपूर, पत्रकार प्रेमशंकर झा, पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह, राजनयिक सीआर गरेखान भी शामिल थे. इनमें से किसी को भी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का आरोपी नहीं ठहराया जा सकता.
मनमोहन सिंह ने कहा “मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो आरोप लगाए हैं, उसके लिए पूरे देश से माफी मांगेंगे, जिससे कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बहाल किया जा सके.''
उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री इतनी परिपक्वता दिखाएंगे, जो इस पद की गरिमा के लिए उनसे उम्मीद की जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 Dec 2017,05:18 PM IST