गुजरात विधानसभा चुनाव में पाकिस्तान का मुद्दा उछलने के बाद अब बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी इस विवाद में कूद पड़े हैं. बीजेपी के लिए हमेशा विवादास्पाद बयान देने वाले शत्रुघ्न ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ 'अप्रमाणित और अविश्वसनीय' कहानियां गढ़ने को लेकर सवाल उठाए.
पीएम मोदी ने चुनावी सभा में दावा किया था कि गुजरात चुनाव में पाकिस्तान हस्तक्षेप कर रहा है और इसके लिए पाकिस्तान के लोगों ने कांग्रेस नेताओं के साथ मीटिंग की थी. इसके बाद सिन्हा का ये कमेंट आया है.
सिन्हा ने किया कटाक्ष
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "सर, कैसे भी करके चुनाव जीतने के लिए, वह भी चुनावी प्रक्रिया के अंतिम क्षणों में, क्या यह जरूरी है कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ हर रोज नई अप्रमाणित और अविश्वसनीय कहानियों के साथ सामने आया जाए?" सिन्हा ने एक ट्वीट में कहा, "अब उन्हें पाकिस्तानी उच्चायुक्त और जनरलों के साथ जोड़ दिया! अतुलनीय."
‘वादे पूरा करें...’
शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री को सलाह दी कि उन्हें सांप्रदायिकता का माहौल बनाने के बजाय 2014 के आम चुनावों में बीजेपी की तरफ से किए गए वादों की तरफ लौट जाना चाहिए. उन्होंने कहा, "सर, नई कहानियों, आवरणों, घुमाव और मोड़ों के बजाए, सीधे वादों की तरफ ध्यान दें जो किए गए थे. जिनमें हमने आवास, विकास, युवाओं को रोजगार, स्वास्थ्य, 'विकास मॉडल' की बात कही थी."
"सांप्रदायिकता का माहौल बनाना बंद करें और स्वस्थ राजनीति और स्वस्थ चुनाव की तरफ वापस लौटें.जय हिंद."
पीएम ने कांग्रेस पर लगाया था आरोप
साणंद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था, " मणिशंकर अय्यर के आवास पर एक बैठक हुई थी, जिसमें पाकिस्तान के उच्चायुक्त, पाकिस्तान के विदेश मंत्री, अंसारी और मनमोहन सिंह मौजूद रहे थे. बैठक करीब तीन घंटे तक चली थी."
पीएम मोदी के इन आरोपों को कांग्रेस ने सिरे से खारिज किया है. कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि पीएम ने देश के महत्वपूर्ण संवैधानिक पदों पर रहकर देश की सेवा करने वालों पर जो आरोप लगाए हैं, वो निंदनीय हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के साथ साजिश के आरोप पीएम की कल्पना: कांग्रेस
(इनपुटः IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)