मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP:मनोज सिन्हा का दावेदारी से इंकार, कल शाम शपथ लेंगे UP के नए CM

UP:मनोज सिन्हा का दावेदारी से इंकार, कल शाम शपथ लेंगे UP के नए CM

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे.

तरुण अग्रवाल
पॉलिटिक्स
Updated:
मनोज सिन्हा (फेसबुक/@manojsinhagp)
i
मनोज सिन्हा (फेसबुक/@manojsinhagp)
null

advertisement

बीजेपी से यूपी के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान अभी नहीं हुआ है. लेकिन रिपोर्टों के मुताबिक गाजीपुर के सांसद मनोज सिन्हा के नाम को हाईकमान ने हरी झण्डी दे दी है. लेकिन खुद सिन्हा इस बात को लगातार नकार रहे हैं. पार्टी की तरफ से यह पहले ही ऐलान किया जा चुका है कि रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे. आज शनिवार लखनऊ में पार्टी विधायकों की मीटिंग होनी है. इस मीटिंग के समापन के बाद मनोज सिन्हा के नाम का आधिकारिक रूप से ऐलान किया जा सकता है.

मनोज सिन्हा ने CM पद की दावेदारी को नकारा

जब मीडिया मुख्यमंत्री बनने के बारे में पूछती है, तो मनोज सिन्हा इस बारे में साफ-साफ इंकार कर देते हैं. मनोज सिन्हा कहते हैं, वह मुख्यमंत्री की रेस में हैं ही नहीं. पार्टी के विधायक मिलकर यूपी के अगले मुख्यमंत्री को चुनेंगे.

गाजीपुर सांसद मनोज सिन्हा शनिवार सुबह वाराणसी के काला भैरव मंदिर में दर्शन के लिए गए.

यूपी में चुनाव के नतीजें आने के बाद से ही बीजेपी के कई दावेदारों के नाम मुख्यमंत्री पद के लिए कहे जा रहे हैं. इन नामों में गाजीपुर के मनोज सिन्हा का नाम अब सबसे आगे चल रहा है. इनके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मोर्या और गौरखपुर सासंद आदित्य योगी नाथ का नाम शामिल हैं.

कौन है मनोज सिन्हा ?

मनोज सिन्हा (फोटो: Facebook)

गाजीपुर से पार्टी के सांसद मनोज सिन्हा का नाम यूपी के मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे हैं. आईटी-बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (अब आईआईटी-बीएचयू) के पूर्व छात्र सिन्हा, वर्तमान में दूरसंचार और रेल राज्यमंत्री हैं. 1989 से 1996 तक वह नेशनल काउंसिल के मेंबर थे. सिन्हा 1996 और 1999 में लगातार और फिर 2014 में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए.

दिल्ली से लखनऊ तक नेताओं की बैठक

यूपी बीजेपी के कुछ नेता दिल्ली की ओर दौड़ लगा रहे हैं, तो कुछ नेता लखनऊ की ओर दौड़ लगा रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बुलाने पर केशव प्रसाद मौर्या और योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे हैं.

दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू नई सरकार के गठन को लेकर लखनऊ पहुंच गए हैं. उन्हें आज ही बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करनी हैं. खैर, कुछ ही घंटो की बात है. शाम तक यूपी के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान औपचारिक रूप से ऐलान हो जाएगा.

पढ़ें- एक अनार सौ बीमार! CM पद के लिए योगी व मौर्य के समर्थकों का हंगामा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 18 Mar 2017,08:08 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT