advertisement
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस मामले में बिहार सरकार लगाता घिरती दिख रही है. अब सीबीआई की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए हलफनामे के बाद बिहार की राजनीति भी गरम हो चुकी है. तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोलना शुरू कर दिया है. यही नहीं उन्होंने राज्यपाल से सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी कर दी है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का कहना है कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में बिहार सरकार के कई मंत्रियों का भी हाथ है. उन्होंने दावा किया है कि इस केस में नीतीश कुमार के कई करीबी और मंत्री भी शामिल हैं. इसीलिए राज्यपाल को तुरंत राज्य सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में 30 से ज्यादा बच्चियों के साथ रेप हुआ है. इसे कोई अकेला बृजेश सिंह अंजाम नहीं दे सकता है. उन्होंने कहा, मैं गारंटी के साथ कहता हूं कि इसमें नीतीश कुमार के चहेते मंत्री और उनके खास लोग शामिल हैं. 11 बच्चियों का मामला सामने आया है, लेकिन बाकी भी कई बच्चियां गायब हैं. तेजस्वी ने आगे कहा -
तेजस्वी ने कहा कि जांच अधिकारी से लेकर के सरकार में बैठे लोग और नीतीश कुमार जानते हैं इस केस में कौन-कौन शामिल हैं. लेकिन नीतीश कुमार इस मामले में माफी मांगने तक को तैयार नहीं हैं. जेडीयू और बीजेपी के लोग लगातार आरोपियों को बचा रहे हैं.
नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने पीएम मोदी के वंदे मातरम वाले नारों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अब देखना ये होगा कि बिहार में आकर पीएम मोदी नीतीश के सामने नारे लगाते हैं या नहीं. बहुत लोगों ने आरजेडी के उम्मीदवारों पर आरोप लगाए, लेकिन अब नीतीश पीएम के साथ नारे लगाने को तैयार नहीं हैं.
तेजस्वी यादव से प्रियंका गांधी के बारे में भी सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के आने से बीजेपी की हालत पतली हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 May 2019,03:10 PM IST