advertisement
बीएसपी चीफ मायावती ने अपने भाई और उपाध्यक्ष आनंद कुमार के खिलाफ इनकम टैक्स छापे को राजनीति से प्रेरित करार दिया है. खबरों के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आनंद कुमार और उनकी पत्नी की 400 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है.
मायावती ने कहा कि अगर बीजेपी के नेता खुद को हरिश्चंद्र समझते हैं तो अपनी भी जांच कराएं. इससे पता चल जाएगा कि राजनीति में आने के बाद उनकी संपत्ति कितनी बढ़ी. मायावती ने सवाल किया कि बीजेपी नेताओं के पास दफ्तर बनाने के लिए अरबों रुपये कहां से आए? क्या ये बेनामी नहीं है. चुनाव के दौरान 2000 करोड़ रुपये बीजेपी के खाते में आए लेकिन इसका खुलासा कभी नहीं हुआ. अगर बीजेपी वाले सोचते हैं कि वे बेहद ईमानदार हैं तो उन्हें इस बात की जांच करानी चाहिए.
मायावती ने कहा कि बीजेपी ने ऐसी ही घिनौनी हरकत 2003 में भी आयकर व सीबीआई आदि के जरिए हमारे खिलाफ की थी. यह सबको पता है. जिसमें फिर हमें अन्त में काफी संघर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट में न्याय मिला.
बीजेपी की केंद्र की सत्ता का अभी भी दुरुपयोग कर अपने विपक्षियों को षडयंत्र के तहत जबरन फर्जी मामलों में फंसाकर कर रही. विपक्षी नेताओं को जानबूझ कर प्रताड़ित किया जा रहा है. इसी क्रम में अब मेरे भाई-बहनों आदि को भी जबरदस्ती परेशान किया जा रहा है.
इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को विभाग ने नोएडा में 400 करोड़ रुपए की कीमत का 7 एकड़ का एक प्लॉट जब्त किया था. प्लॉट का मालिकाना हक बीएसपी प्रमुख मायावती के भाई आनंद कुमार और उनकी पत्नी के पास है. मायावती ने पिछले दिनों आनंद को बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined