ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक पर बोलीं मायावती, धनबल से विधायकों को तोड़ने में जुटी BJP

BSP चीफ मायावती ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बहुजन समाज पार्टी (BSP) चीफ मायावती ने कर्नाटक और गोवा के सियासी घटनाक्रम को लेकर BJP पर हमला बोला है. मायावती ने कहा है कि BJP 2018 और 2019 के विधानसभा चुनावों में हार की खीझ निकालने के लिए गैर-बीजेपी सरकारों को गिराने के अभियान में लग गई है. उन्होंने कहा कि BSP इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है. इसके साथ ही मायावती ने BJP पर केंद्र की सत्ता में वापसी के लिए EVM में गड़बड़ी और धनबल का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीजेपी एक बार फिर कर्नाटक और गोवा आदि में जिस प्रकार से अपने धनबल और सत्ता का घोर दुरुपयोग करके विधायकों को तोड़ने आदि का काम कर रही है, वह देश के लोकतंत्र को कलंकित करने वाला है. वैसे अब समय आ गया है, जब दलबदल करने वालों की सदस्यता समाप्त हो जाने वाला सख्त कानून देश में बने 
मायावती, BSP चीफ

क्या है कर्नाटक का मौजूदा सियायी संकट?

बता दें कि कर्नाटक में इस वक्त मौजूदा कांग्रेस-JDS सरकार सियासी संकट से जूझ रही है. अब तक यहां कांग्रेस के 13 और JDS के 3 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. ऐसे में अगर ये इस्तीफे मंजूर हो जाते हैं, तो 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में संख्याबल 208 हो जाएगा. उस स्थिति में बहुमत का आंकड़ा 105 का हो जाएगा, जबकि कांग्रेस-JDS गठबंधन 100 की संख्या पर ही सिमट जाएगा. इस स्थिति में 105 विधायकों वाली BJP को सरकार बनाने का मौका मिल जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोवा में कांग्रेस के 10 विधायक BJP में शामिल

गोवा में कांग्रेस के 15 में से 10 विधायकों का एक समूह 10 जुलाई को BJP में शामिल हो गया. ऐसे में दो-तिहाई का जरूरी आंकड़ा छूकर विधायकों का यह ग्रुप दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई से बच गया. कांग्रेस विधायकों ने यह दल-बदल नेता विपक्ष चन्द्रकांत कावलेकर के अगुवाई में किया.

कावलेकर ने कहा कि उन्होंने और दूसरे विधायकों ने BJP में शामिल होने का फैसला इसलिए किया क्योंकि विपक्ष में होने की वजह से उनके निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों में बाधाएं आ रही थीं. बता दें कि गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में अब BJP के 27 विधायक हो गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×