advertisement
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रवासी मजदूरों को लाने में हो रही 'बसों की राजनीति' पर कांग्रेस और बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि श्रमिकों को घर भेजने के नाम पर दोनों घिनौनी राजनीति कर रहे हैं जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है. मायावती ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा-
मायावती ने एक साथ कई ट्टीट की झड़ी लगा दी. उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा- ‘यदि ऐसा नहीं है तो बीएसपी का कहना है कि कांग्रेस को श्रमिक प्रवासियों को बसों से ही घर भेजने में मदद करने पर अड़ने की बजाए, इनका टिकट लेकर ट्रेनों से ही इन्हें इनके घर भेजने में इनकी मदद करनी चाहिये, जो ज्यादा उचित व सही होगा."
मायावती ने एक और ट्वीट में लिखा-, "इन्हीं सब बातों को खास ध्यान में रखकर ही बीएसपी के लोगों ने अपने सामर्थ्य के हिसाब से प्रचार और प्रसार के चक्कर में ना पड़कर पूरे देश में इनकी हर स्तर पर काफी मदद की है, बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की तरह इनकी मदद की आड़ में कोई घिनौनी राजनीति नहीं की है.
मायावती ने एक और ट्वीट में लिखा-
बता दें कि पिछले दो दिनों से यूपी सरकार और कांग्रेस के बीच बसों को लेकर विवाद मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें- UP सरकार से प्रियंका- शाम तक गाजियाबाद-नोएडा बॉर्डर पहुंचेंगी बसें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 May 2020,02:36 PM IST