advertisement
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती का आज जन्मदिन है. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने इस मौके पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर ही हमला बोला.
मायावती ने मोदी सरकार पर मंदी को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा,
बता दें कि मायावती का आज अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं. उनकी पार्टी इस दिन को ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाती है.
मायावती ने कहा, “बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भी कांग्रेस पार्टी के रास्ते पर चल रही है. यह राजनीतिक लाभ के लिए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहा है. सरकार की गलत नीतियों के कारण देश भर में अशांति और कानून व्यवस्था बिगड़ गई है, जो राष्ट्रीय चिंता का विषय है.”
मायावती ने अपने जन्मदिन पर कहा, “अम्बेडकर, कांशीराम की सोच और मूवमेंट को आगे बढ़ाने के लिए मैंने अपनी जिंदगी समर्पित किया है.”
अपने जन्मदिन पर मायावती ने अपने राजनीतिक गुरू कांशीराम को याद किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 Jan 2020,09:33 AM IST