advertisement
बीएसपी चीफ मायावती लगातार प्रियंका गांधी पर हमलावर हैं. एक बार फिर उन्होंने प्रियंका गांधी पर हमला करते हुए घड़ियाली आंसू बहाने वाला बताया है. उन्होंने राजस्थान के कोटा में 100 बच्चों की मौत के मामले पर कांग्रेस पार्टी और खासकर प्रियंका गांधी पर सवाल दागे हैं.
मायावती ने कहा,
बता दें कि इससे पहले भी मायावती ने प्रियंका गांधी के लिए राजनैतिक स्वार्थ और कोरी नाटकबाजी जैसे शब्द का इस्तेमाल किया था.
4 जनवरी को प्रियंका गांधी जब मेरठ दौरे पर थीं तब पत्रकारों ने उनसे मायावती के इस बयान पर सवाल पूछा था, तब प्रियंका ने जवाब में कहा था, "उनको निकलना चाहिए, उन्हें जाना चाहिए पीड़ितों से मिलने."
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को जयपुर गईं थीं. प्रियंका ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव जुबेर खान के बेटे के निकाह में शामिल होने जयपुर पहुंची थीं.
दरअसल, राजस्थान के कोटा में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है. राजस्थान में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है इस वजह से बीजेपी से लेकर दूसरी पार्टियां कांग्रेस और सीएम अशोक गहलोत पर सवाल उठा रहे हैं. इसी को देखते हुए बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने प्रियंका गांधी से सवाल किया है.
मायावती ने कहा,
बता दें कि पिछले कुछ महीनों से प्रियंका गांधी यूपी की राजनीति में काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. चाहे सोनभद्र में जातीय हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार से मिलना हो या फिर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने पर जेल गए लोगों के परिवार से लखनऊ जाकर मिलना हो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined