मेंबर्स के लिए
lock close icon

MCD Chunav India Today-Axis Exit Poll: BJP को झटका, एग्जिट पोल में AAP को बहुमत

MCD Election Exit Poll 2022: दिल्ली MCD में जीत का आंकड़ा 126 है, एग्जिट पोल में AAP को 149-171 सीट जीतने का अनुमान

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>MCD Chunav India Today-Axis Exit Poll</p></div>
i

MCD Chunav India Today-Axis Exit Poll

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार, 4 दिसंबर को हुए निकाय चुनाव में 250 वार्डों में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला, जहां बीजेपी, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. अब एमसीडी चुनाव (MCD Election) को लेकर एग्जिट पोल भी आ चुके हैं. दिल्ली MCD में AAP आसानी से जीतती नजर आ रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस (India Today-Axis Exit Poll 2022) के अनुसार AAP को 149-171 सीटें मिल रही हैं. वहीं बीजेपी को 69-91 सीटें मिल सकती हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस केवल 03-07 सीट पर सिमट सकती है.

इस एग्जिट पोल के अनुसार एमसीडी चुनाव में बीजेपी को 35 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है, जबकि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को 43 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 10 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

देश के बड़े निगमों में से एक है MCD

दिल्ली नगर निगम तकरीबन 2 करोड़ लोगों के लिए काम करता है. दिल्ली नगर निगम का एरिया 1,397 वर्ग किलोमीटर का है. दिल्ली में पहले उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी, तीन अलग-अलग नगर निगम थे. तीनों को मिलाकर कुल सीटें 272 थीं, लेकिन बाद में इसे 250 सीटें कर दिया गया. दिल्ली के तीनों नगर निगमों का विलय कर एक बना दिया गया था.

दिल्ली नगर निगम चुनाव में 250 सीटों के लिए बीजेपी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, तो कांग्रेस ने 247 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था.

दिल्ली नगर निगम पहले तीन हिस्सों (पूर्वी नगर निगम, उत्तरी नगर निगम और दक्षिणी नगर निगम) में बंटी होती थी. लेकिन, इस साल के शुरुआत में तीनों नगर निगमों का विलय कर एक निगम कर दिया गया था. जिसकी वजह से अप्रैल में चुनाव स्थगित करने पड़े थे. मतलब अब दिल्ली में तीन की जगह केवल एक मेयर होगा. पहले के मुकाबले इनकी शक्तियां ज्यादा होंगी. अब एक ही मेयर पूरे दिल्ली की जिम्मेदारी संभालेगा.

यही नहीं, परिसीमन के साथ-साथ वार्डों की संख्या भी कम कर दी गई. पहले उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली में 104-104 पार्षद की सीटें थीं, जबकि पूर्वी दिल्ली में 64 सीटें हुआ करती थीं. इस तरह से पहले नगर निगम की कुल 272 सीटें थीं, जो अब घटकर 250 रह गईं हैं.

2017 के चुनावों में, बीजेपी ने उत्तरी दिल्ली में 104 सीटों में से 64, दक्षिण दिल्ली में 104 में से 70 और पूर्व में 64 में से 47 सीटें जीतीं थीं. वहीं, AAP के पास 21, 16 और 12 सीटें थीं. कांग्रेस के पास 16, 12 और 3 सीटें थीं. कुल मिलाकर, बीजेपी ने 181, AAP ने 49 और कांग्रेस ने 31 सीटों पर कब्जा किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT