मेंबर्स के लिए
lock close icon

महबूबा मुफ्ती का आरोप- ‘भारत सरकार ने किया नजरबंद’

मुफ्ती ने कहा कि वह मध्य कश्मीर के बडगाम जिले से निकाले गए परिवारों से मिलना चाहती थीं,

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उन्हें श्रीनगर में गुपकार रोड पर उनके आवास पर नजरबंद रखा गया है.

मुफ्ती ने कहा कि वह मध्य कश्मीर के बडगाम जिले से निकाले गए परिवारों से मिलना चाहती थीं, लेकिन उनके आवास के बाहर तैनात पुलिस और सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि भारत सरकार विपक्ष को दबाने के लिए गैरकानूनी नजरबंदी का इस्तेमाल कर रही है.

मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, “किसी भी तरह के विपक्ष के कदम का विरोध करने के लिए गैरकानूनी नजरबंदी भारत सरकार का पसंदीदा तरीका बन गया है”

महबूबा ने कहा, "मुझे एक बार फिर से नजरबंद किया गया है, क्योंकि मैं बडगाम का दौरा करना चाहता थी जहां सैकड़ों परिवारों को उनके घरों से निकाला गया है". उन्होंने कहा, "भारत सरकार बिना कोई सवाल का जवाब दिए जम्मू-कश्मीर के लोगों पर जुल्म जारी रखना चाहती है."

ये भी पढ़ें- AAP का आरोप, सीएम अरविंद केजरीवाल को नजरबंद किया गया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT