मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ममता बनर्जी को रोम शांति सम्मेलन का न्योता, केंद्र ने इजाजत देने से किया इनकार

ममता बनर्जी को रोम शांति सम्मेलन का न्योता, केंद्र ने इजाजत देने से किया इनकार

ममता बनर्जी को पिछले महीने अगस्त में मिला था शांति सम्मेलन का न्योता

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ममता बनर्जी</p></div>
i

ममता बनर्जी

(फोटो: फेसबुक)

advertisement

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को रोम में आयोजित होने जा रहे पीस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने का न्योता मिला था. लेकिन अब केंद्र सरकार ने ममता को इस शांति सम्मेलन में जाने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. जिसे लेकर ममता ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

ममता बनर्जी ने कहा- आप मुझे रोक नहीं सकते

ममता बनर्जी ने रोम यात्रा की मंजूरी नहीं दिए जाने को लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि,

"रोम में वर्ल्ड पीस मीटिंग में मुझे बुलाया गया था. जिसमें जर्मन चांसलर और पोप फ्रांसिस भी हिस्सा लेने वाले थे. इटली ने मेरे लिए स्पेशल परमिशन लेकर आने की व्यवस्था की थी, लेकिन केंद्र ने इजाजत देने से इनकार कर दिया और कहा कि एक मुख्यमंत्री के लिए ये सही नहीं है."

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, आप मुझे रोकने में सक्षम नहीं हैं. मैं विदेश जाने के लिए प्रतिबंधित नहीं हूं, लेकिन ये मेरे देश के सम्मान की बात है. आप (पीएम मोदी) लगातार हिंदुओं के बारे में बोलते रहते हैं. मैं भी एक हिंदू महिला हूं, आपने मुझे जाने की इजाजत क्यों नहीं दी? आप पूरी तरह ईर्ष्या में हैं.

शांति सम्मेलन में पोप फ्रांसिस से लेकर तमाम शख्सियतों को न्योता

ममता बनर्जी को अक्टूबर में होने वाले जिस शांति सम्मेलन में आमंत्रित किया गया था, वो रोम के Vatican में आयोजित होना है. ऐसे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार (विदेश मंत्रालय) से मंजूरी लेनी होती है. लेकिन मोदी सरकार ने ममता बनर्जी को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक अगले महीने 6 और 7 अक्टूबर को होने वाले इस शांति सम्मेलन में ममता बनर्जी के अलावा पोप फ्रांसिस, जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल और मिस्र के अल-अलजहर के सबसे बड़े इमाम अहमद अल-तैयब जैसी मशहूर हस्तियों को भी न्योता दिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"पीपल ऐज ब्रदर्स, फ्यूचर अर्थ" नामक इस शांति सम्मेलन के लिए सभी लोगों को रोम स्थित कैथोलिक एसोसिएशन, ‘कम्युनिटी ऑफ सेंट'एगिडियो’ के अध्यक्ष Macro Impagliazzo की तरफ से निमंत्रण भेजा गया है.

TIME मैगजीन की प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में भी शामिल

बता दें कि ममता बनर्जी को हाल ही में टाइम मैगजीन के 100 सबसे ज्यादा प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में भी शामिल किया गया था. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने हाल ही में केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी को विधानसभा चुनावों में करारी मात दी थी. जिसके बाद वो अब बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं. यहां तक चर्चा ये भी है कि ममता बनर्जी 2024 लोकसभा चुनावों में विपक्ष का चेहरा हो सकती हैं.

लेकिन अब इस सब के बीच ममता बनर्जी को रोम में होने वाले शांति सम्मेलन की मंजूरी नहीं देने को लेकर बड़ा विवाद छिड़ सकता है. इस फैसले को लेकर विपक्षी दल और खुद टीएमसी नेता केंद्र सरकार को घेर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 25 Sep 2021,04:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT