ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल की CM ममता बनर्जी को मिला रोम के शांति सम्मेलन में शामिल होने का न्योता

ममता बनर्जी के अलावा पोप फ्रांसिस, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल जैसी तमाम अन्य शख्सियत के भी भाग लेने की उम्मीद

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को इस साल अक्टूबर में रोम में आयोजित होने जा रहे एक अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. 6 और 7 अक्टूबर, 2021 को होने वाले इस सम्मेलन में ममता बनर्जी के अलावा पोप फ्रांसिस, जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल और मिस्र के अल-अलजहर के सबसे बड़े इमाम अहमद अल-तैयब जैसे तमाम अन्य लोगों के भी भाग लेने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री को "पीपल ऐज ब्रदर्स, फ्यूचर अर्थ" नामक इस शांति के लिए विश्व बैठक का निमंत्रण, रोम स्थित कैथोलिक एसोसिएशन, ‘कम्युनिटी ऑफ सेंट'एगिडियो’ के अध्यक्ष Macro Impagliazzo द्वारा भेजा गया है.

निमंत्रण पत्र में विधानसभा चुनाव में जीत की भी बधाई

निमंत्रण पत्र में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में उनकी "महत्वपूर्ण चुनावी" जीत और “दस साल से अधिक समय से सामाजिक न्याय के लिए महत्वपूर्ण कार्य, देश के विकास, और शांति के प्रयास” के लिए बधाई दी.

"मुझे लगता है कि आपकी प्रतिबद्धता और आपकी उदार लड़ाई सबसे कमजोर और सबसे वंचितों के पक्ष में मेरी संवेदनशीलता और रोम में कम्युनिटी ऑफ सेंट'एगिडियो के काम और पूरी दुनिया के बहुत करीब है"
निमंत्रण पत्र में Macro Impagliazzo

गौरतलब है कि इस साल मार्च-अप्रैल के विधानसभा चुनावों में 292 विधानसभा सीटों में से 213 जीतकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने पश्चिम बंगाल राज्य में लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×