advertisement
हरियाणा के झज्जर में INLD प्रदेश अध्यक्ष एवं बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. लोकसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले हुई इस हत्या का अंदेशा पहले से ही लगाया जा रहा था. आरोप है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और राज्य के गृहमंत्री को लिखित आवेदन कर सुरक्षा मांगी भी गई थी लेकिन सहयोग नहीं मिला. ऐसे में बताते हैं कि नफे सिंह राठी कौन थे और चुनाव से ठीक पहले हुई इस हत्या से प्रदेश की राजनीति पर क्या असर पड़ सकता है?
इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी का जन्म बहादुरगढ़ के जाटवाड़ा गांव में हुआ था. वह प्रदेश के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे अभय चौटाला के बेहद करीबी थे.
जब इंडियन नेशनल लोकदल यानी INLD में फूट पड़ी थी और ओम प्रकाश चौटाला के बेटे अजय चौटाला और उनके दोनों बेटों दुष्यंत और दिग्विजय ने जेजेपी नाम से अलग पार्टी बना ली तब भी नफे सिंह राठी ने ओपी चौटाला का साथ नहीं छोड़ा था और दुष्यंत का खुलकर विरोध किया था.
नफे सिंह राठी INLD के पुराने नेताओं में से एक थे. उनकी पार्टी कैडर में मजबूत पकड़ थी. वह ग्राउंड लेवल पर कॉफी एक्टिव थे. नफे सिंह राठी ने 1996 में बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी. दूसरी कामयाबी साल 2000 में मिली, जब राठी ने जनरल कैटेगरी में INLD के टिकट पर बहादुरगढ़ सीट से चुनाव लड़ा और पिछली बार के मुकाबले ज्यादा वोट हासिल किए. इस बार वो 49.1 फीसदी वोटों से जीतकर विधायक बने. नफे सिंह राठी दो बार बहादुरगढ़ नगर परिषद के चेयरमैन भी रहे.
जाटलैंड में लोकप्रिय नेता रहे नफे सिंह राठी को पार्टी का दामन तब छोड़ना पड़ा जब 2014 में INLD ने उन्हें बहादुरगढ़ से टिकट नहीं दिया. इसके बाद नफे सिंह राठी बीजेपी में चले गए, लेकिन जब बीजेपी ने भी उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा. हालांकि 2018 में उनकी INLD में वापसी हो गई.
2019 के चुनाव से पहले INLD बिखर गई थी. पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अजय चौटाला के नेतृत्व में जेजेपी (जननायक जनता पार्टी, Jannayak Janta Party) बनी, जिसके नेता दुष्यंत चौटाला प्रदेश के उप मुख्यमंत्री हैं. वहीं, दूसरे बेटे अभय चौटाला INLD को फिर से खड़ा करने की कोशिश में लगे रहे, जिसके चलते उन्होंने बहादुरगढ़ से दो बार के विधायक रहे नफे सिंह राठी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था.
नफे सिंह राठी को जनवरी 2023 में कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जब उन्हें पूर्व बीजेपी मंत्री मांगे राम राठी के बेटे जगदीश राठी की आत्महत्या मामले में आरोपी बनाया गया था. उनपर धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
नफे सिंह राठी की हत्या के आरोपियों की लिस्ट में जगदीश राठी का बेटा गौरव राठी और भाई सतीश राठी का नाम भी शामिल हैं. नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने बताया,
"मुझ पर भी निगरानी रखी जा रही थी. मैंने जिम जाना बंद कर दिया. मेरे भाइयों का पीछा किया गया. मेरे पिता को निशाना बनाने की कई कोशिशें की गईं लेकिन भगवान ने उनकी रक्षा की, लेकिन हत्यारे को केवल एक मौके की जरूरत है."
नफे सिंह राठी की हत्या के पीछे क्या वजह है ये तो जांच के बाद ही सामने आएगा, लेकिन परिवर्तन यात्रा के जरिए पार्टी को फिर से खड़ा करने में भूमिका की बात हो या फिर कार्यकर्ताओं के बीच पकड़. राठी की हत्या निश्चित तौर पर INLD के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined