advertisement
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) ने शिवसेना के खिलाफ अपनी जुबानी जंग तेज करते हुए फिर एक बार उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया है. राणे ने ठाकरे परिवार के राज खोलने की धमकी देते हुए पुराने मामलें बाहर निकालने की चेतावनी दी.
सीएम ठाकरे को थप्पड़ लगाने के विवादित बयान के बाद हुई गिरफ्तारी ने महाराष्ट्र में कोहराम मचा दिया था. लेकिन कोर्ट से मिली राहत के बाद राणे ने फिर से शिवसेना के गढ़ कोंकण से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की है.
राणे ने कहा कि "उन्होंने शिवसेना में 39 साल गुजारे है. वो कई राज जानते है. रमेश मोरे की हत्या कैसे हुई? उसके पीछे क्या कारण है? अपने भाभी पर एसिड फेकने की बात किसने कही थी? ये सभी मामले एक के बाद एक बाहर निकलूंगा. मुझे आजमाने की कोशिश मत करो. दादागिरी करना तुम्हारे बस की बात नही है."
राणे के इस बयान के बाद सेना बनाम राणे संघर्ष और तूल पकड़ने के आसार लग रहे हैं . शिवसेना सांसद विनायक राउत ने राणे के आरोपों को जवाब देते हुए कहा है कि, "अपने चचेरे भाई अंकुश राणे की हत्या किसने की? उसे किस गाड़ी में ले जाकर कहा फेंका गया? इसकी भी जांच होने की जरूरत है. दूसरों पर आरोप लगाने से पहले राणे को अपने भी गिरेबान में झांक कर देखने की जरूरत है."
दरअसल शिवसेना के मुखपत्र सामना में नारायण राणे पर दाखिल संगीन अपराधों के मामलों की याद दिलाई गई थी. संपादकीय में कहा गया था कि महाराष्ट्र सरकार को इन मामलों की फिर से जांच करनी चाहिए. जिसके बाद आज राणे ने भी शिवसेना से जुड़े पुराने राज और हत्या के मामले खोलने की चेतावनी देते हुए ठाकरे सरकार पर पलटवार किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined