मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBI से ममता दीदी नाराज हैं, लेकिन PM मोदी ने भी तो बहुत कुछ कहा था

CBI से ममता दीदी नाराज हैं, लेकिन PM मोदी ने भी तो बहुत कुछ कहा था

जिस सीबीआई के हर फैसले को आज बीजेपी सही मान रही है उसपर खुद पीएम मोदी भी सवाल उठा चुके हैं.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
2019 में बोले मोदी, पहले भी सीबीआई अपना खेल करती थी
i
2019 में बोले मोदी, पहले भी सीबीआई अपना खेल करती थी
(फोटो: PTI/Altered by The Quint)

advertisement

सीबीआई किसी केस को सॉल्व करने के लिए कम बल्कि राजनीतिक इस्तेमाल के आरोप के लिए चर्चा में ज्यादा रहती है. इस बार सीबीआई बनाम पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की लड़ाई की खबर चल रही है. ममता बनर्जी मोदी सरकार पर सीबीआई का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही हैं. और हमेशा की तरह सत्ता पक्ष सीबीआई के साथ खड़ी है.

लेकिन जिस सीबीआई के हर फैसले को आज बीजेपी सही मान रही है उसपर खुद पीएम मोदी भी सवाल उठा चुके हैं. पीएम मोदी ने तो सीबीआई का मतलब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन की जगह कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन रख दिया था.

ऐसे में अब जब ममता बनर्जी सीबीआई को घेर रही हैं तो इंटरनेट पर पीएम मोदी के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं.

एक वीडियो है 2013 का जब नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बने थे, दूसरा वीडियो है 2 फरवरी 2019 का जब पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक रैली में बोल रहे थे. इसके अलावा सीबीआई को लेकर पीएम मोदी के कई ट्वीट भी वायरल हो रहे हैं.

2019 में बोले मोदी, पहले भी सीबीआई अपना खेल करती थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के ठाकुरनगर और दुर्गापुर में रैली को संबोधित किया. ठाकुरनगर में रैली करते हुए मोदी ने कहा, "जांच एजेंसियों तक को पश्चिम बंगाल आने से मना कर रहे हैं. अरे दीदी अगर कुछ गलत किया नहीं है तो फिर इतना डरने की भी जरूरत क्या है? अरे किस बात का डर लग रहा है?

अरे आपको तो याद होगा मुझे भी गुजरात में 9-9 घंटे बिठाकर दिल्ली से आई जांच एजेंसियां पूछताछ करती थी. वहां भी सीबीआई अपना खेल करती थी. उस समय की यूपीए की सरकार सीबीआई का दुर्योप्योग हमारे खिलाफ करती थी. जो चाहे वो करवाती थी, लेकिन हमने कभी संस्थाओं को अपमानित करने का काम नहीं किया, हमने कभी सीबीआई को गुजरात से निकालने का निर्णय नहीं किया.
नरेंद्र मोदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2013 में पीएम मोदी ने सीबीआई के बारे क्या कहा?

24 जून 2013 को गुजरात के गांधीनगर में एक कार्यक्रम में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस सरकार और केन्द्रीय जांच ब्यूरो, सीबीआई को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि गुजरात के पुलिस अधिकारियों, मंत्रियों और नेताओं को प्रताड़ित करने, जेल भेजने के षड्यंत्र बंद किए जाएं. सीबीआई का डर मोदी को ना दिखाओ.

हम सीबीआई से डरने वाले नहीं हैं. युपीए की कांग्रेस सरकार जिस तरह सीबीआई का कांग्रेस ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन बनाकर दुरुपयोग कर रही है, इसे गुजरात बर्दाश्त नहीं करेगा. पीएम मोदी ने कहा था कि इसलिए सीबीआई पर से देश की जनता का भरोसा उठ गया है.
नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी के कुछ पुराने ट्वीट भी हो रहे हैं वायरल

क्यों इस बार सीबीआई निशाने पर है?

दरअसल, रविवार को सीबीआई की एक टीम कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से शारदा चिट फंड केस के मामले में पूछताछ करने उनके घर पहुंची. लेकिन यहां कोलकाता पुलिस ने सीबीआईवालों को ही हिरासत में ले लिया.

अब सीबीआई के कार्रवाई को लेकर ममता बनर्जी का आरोप है कि मोदी सरकार सीबीआई का राजनैतिक इस्तेमाल कर रही है और मोदी सरकार सीबीआई की मदद से पश्चिम बंगाल में तख्तापलट करना चाहती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 04 Feb 2019,02:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT