सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होने का आदेश दिया. साथ ही कोर्ट ने उनसे सारदा चिट फंड घोटाला मामले की जांच में ईमानदारी से सहयोग करने के लिए भी कहा है. हालांकि कोर्ट ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता.
चीफ जस्टिल रंजन गोगोई, जस्टिस एल. नागेश्वर राव और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने सीबीआई को निर्देश दिया कि अधिकारी को गिरफ्तार करने समेत उनके खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई न करे.
सीबीआई राजीव कुमार से शिलांग में पूछताछ करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ममता बनर्जी के धरने पर क्या सोचता है कोलकाता?
ममता बनर्जी के धरने पर क्या सोचता है कोलकाता? क्विंट पहुंचा है कोलकाता की मेट्रो गली.
CBI चीफ से मिलेंगे राजीव कुमार
कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार आठ फरवरी को CBI के नए डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला से मिलेंगे.
ममता ने कहा- मोदी इस्तीफा देकर गुजरात चले जाएं
ममता बनर्जी ने ‘संविधान बचाओ’ धरना तीसरे दिन खत्म करने का ऐलान कर दिया है. ममता ने कहा, “ये धरना संविधान और लोकतंत्र की जीत है, इसलिए, आज हम इसे खत्म करते हैं. आज कोर्ट ने पॉजिटिव फैसला सुनाया है. अब हम इस मुद्दे को दिल्ली तक लेकर जाएंगे.”
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा, “केंद्र सरकार राज्य एजेंसियों समेत सभी एजेंसियों को कंट्रोल करना चाहती है? पीएम आप दिल्ली से इस्तीफा दें और गुजरात वापस चले जाएं. ये एक ही आदमी की सरकार है.”
Live | कोलकाता में ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू का संबोधन
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कोलकाता में ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.