मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Odisha: नवीन पटनायक के सभी मंत्रियों का इस्तीफा-नया मंत्रिमंडल कल ले सकता है शपथ

Odisha: नवीन पटनायक के सभी मंत्रियों का इस्तीफा-नया मंत्रिमंडल कल ले सकता है शपथ

Naveen Patnaik की पार्टी BJD द्वारा लिए गए इस फैसले को साल 2024 में होने वाले आम चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
i
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
फोटो: पीटीआई

advertisement

ओडिशा (Odisha) सरकार में जल्द बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) की पूरी कैबिनेट (20 मंत्रियों) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. माना जा रहा है कि रविवार, 5 जून को ही नई कैबिनेट के मंत्री शपथ लेंगे. बीजू जनता दल (BJD) द्वारा लिए गए इस फैसले को साल 2024 में होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर देखा जा रहा है.

इस्तीफा देने का सिलसिला सबसे पहले ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्रो के द्वारा शुरू हुआ, जिसके बाद सभी मंत्रियों ने बारी-बारी से उनका इस्तीफा सौंप दिया.

एनडीटीवी के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों ने अपने-अपने इस्तीफे देना शुरू कर दिया है. तीन साल पुराने मंत्रालय में यह पहला फेरबदल होगा. प्रक्रिया को सोमवार तक पूरा करने की जरूरत है, क्योंकि राज्यपाल दो दिनों के बाद ओडिशा से बाहर जाने वाले हैं.

बता दें कि बीजेडी ने पिछले महीने 29 तारीख को अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे किए थे. वहीं राजभवन के सूत्रों ने बताया, "नए मंत्री रविवार को लोक सेवा भवन परिसर में कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाले एक समारोह में सुबह 11.45 बजे पद की शपथ लेंगे."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नवीन पटनायक 20 जून से विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं. सीएम का रोम और दुबई जाने का कार्यक्रम है. इससे पहले वो नए मंत्रिमंडल का गठन कर लेना चाहते हैं. बताया जा रहा है रविवार को ही नए मंत्री शपथ ले लेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आधे दर्जन से ज्यादा मंत्रियों को नई कैबनेट में शैामिल नहीं किया जाएगा. मतलब साफ है कि कुछ नए चेहरों को इस कैबिनेट में जगह मिलेगी. बता दें कि इससे पहले नवीन पटनायक की सरकार में साल 2017 में कैबिनेट में फेरबदल किया गया था. उस भी 2019 में होने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए 10 मंत्रियों का इस्तीफा लिया गया था.

फिलहाल नए नामों की कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है. लेकिन 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले पार्टी को और मजबूत करने के लिए कैबिनेट में फेरबदल किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT