advertisement
कांग्रेस के तेजतर्रार नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा है. रविवार को सिद्धू ने इस चिट्ठी की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की. सिद्धू ने ये इस्तीफा 10 जून को दिया है, लेकिन आज उन्होंने इस बात को सार्वजनिक किया. इसके बाद एक दूसरा ट्वीट कर सिद्धू ने बताया कि वे पंजाब के मुख्यमंत्री को भी अपना इस्तीफा सौंपेंगे.
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच पिछले काफी समय से टकराव चल रहा था. ये तनाव मई महीने उस समय खुलकर सामने आया था, जब मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव में पंजाब के शहरी इलाकों में कांग्रेस के ‘खराब प्रदर्शन’ के लिए सिद्धू को दोषी ठहराया. इससे पहले पंजाब विधानसभा चुनाव के बाद से ही कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनकी कैबिनेट में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच में ठनी हुई थी. कई मौकों पर दोनों ही नेता एक दूसरे के खिलाफ खुलकर बोलते नजर आए.
ये भी पढ़ें - अमरिंदर ने बनाए आठ सलाहकार समूह, सिद्धू एक में भी शामिल नहीं
इसके ठीक दो दिन बाद यानी 8 जून को सीएम अमरिंदर सिंह ने अपनी सरकार के अहम कार्यक्रमों में तेजी लाने के लिए 8 सलाहकार समूहों का गठन किया. लेकिन उनमें राज्य के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को शामिल नहीं किया गया.
इससे पहले पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के मौके पर सिद्धू को पाकिस्तान से बुलावा आया था. इस पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को पाकिस्तान जाने से मना किया. इसके बावजूद सिद्धू इमरान खान के बुलावे पर पाकिस्तान गए. इस पर भी दोनों नेताओं के बीच खूब बयानबाजी हुई थी.
सिद्धू का यूं अचानक अपने इस्तीफे का ऐलान करना, अपने आप में कई सवाल खड़े करता है. मसलन, जब उन्होंने 10 जून को ही अपना इस्तीफा राहुल गांधी को सौंप दिया था, तो इतने समय बाद आज उन्होंने इस बात को सार्वजनिक क्यों किया? क्या अब तक उनके इस्तीफे को मंजूर या नामंजूर करने पर कांग्रेस आलाकमान ने कोई फैसला नहीं किया है? पंजाब का कैबिनेट मंत्री होने के नाते उन्हें सबसे पहले अपना इस्तीफा सीएम अमरिंदर सिंह को सौंपना चाहिए था, लेकिन उन्होंने राहुल गांधी को अपना इस्तीफा क्यों सौंपा? और इतने दिन बाद अब सिद्धू क्यों कह रहे हैं कि वो सीएम को भी अपना इस्तीफा सौंपेंगे? उम्मीद है सिद्धू जल्द ही कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन सवालों से पर्दा हटाएंगे.
ये भी पढ़ें - क्या अहमद पटेल खत्म करा सकेंगे अमरिंदर-सिद्धू के बीच का तनाव?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 14 Jul 2019,12:44 PM IST