advertisement
महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सियासी हलचल के बीच NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बीच मुलाकात हुई है. संसद भवन में पीएम मोदी के कार्यालय में दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक मुलाकात चली. जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र के ताजा मुद्दे और राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. इसके साथ ही शरद पवार ने शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ ED की कार्रवाई का मुद्दा भी उठाया है.
प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात के बाद शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री को ED द्वारा शिवसेना नेता संजय राउत की संपत्तियों को कुर्क करने के मामले की जानकारी दी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,
खास बात ये है कि शरद पवार और पीएम मोदी की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब एक दिन पहले ही ED ने शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के करीबियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. ED ने कथित जमीन खरीद मामले में मंगलवार को संजय राउत की पत्नी और उनेक दो सहियोगियों की 11 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त कर ली थी.
वहीं शरद पवार ने 2024 लोकसभा चुनाव में UPA का नेतृत्व करने की बात को फिर से खारिज कर दिया है. UPA का नेतृत्व करने के सवाल पर शरद पवार ने कहा कि, "मैंने कई बार कहा है कि मुझे यह जिम्मेदारी लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है."
इसके साथ ही NCP नेता पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में अगले चुनाव में महाविकास अघाड़ी फिर से सत्ता में वापसी करेगी. उन्होंने दावा किया कि राज्य में फिर से अघाड़ी सरकार बनेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined