ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र:पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की बढ़ी मुश्किलें,CBI ने कस्टडी में लिया

बॉम्बे हाईकोर्ट ने अनिल देशमुख की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. 100 करोड़ रुपये की वसूली मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को हिरासत में ले लिया है. देशमुख को मुंबई की आर्थर रोड जेल से हिरासत में लिया गया है.

CBI ने अनिल देशमुख को स्पेशल CBI कोर्ट में पेश किया है और 10 दिन की हिरासत की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉम्बे HC से नहीं मिली राहत

इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया था. जस्टिस डेरे (Justice Dere) ने निर्देश दिया कि याचिका को दूसरी पीठ के सामने रखा जाए.

आपको बता दें कि देशमुख ने विशेष सीबीआई अदालत के उस आदेश को चुनौती दी जिसमें कथित भ्रष्टाचार के मामले में उनकी हिरासत की मांग करने वाले सीबीआई के आवेदन को अनुमति दी गई थी.

वहीं, जस्टिस प्रकाश की सिंगल बेंच ने भी अनिल देशमुख की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया और दूसरे कोर्ट में जाने को कहा था.

अनिल देशमुख पर क्या आरोप हैं ?

अनिल देशमुख पर कई दूसरे पुलिस अधिकारियों की मदद से बड़े व्यापारियों से पैसों की वसूली करवाने का भी आरोप है. अनिल देशमुख पर मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह और सचिन वाजे ने गंभीर आरोप लगाए थे. देशमुख पर मुंबई के बार/पब से 100 करोड़ रुपये की उगाही करने का आरोप है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×