मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमरावती हिंसा में शामिल हैं BJP नेता, सत्ता खोने के बाद आपा खो दिया: शरद पवार

अमरावती हिंसा में शामिल हैं BJP नेता, सत्ता खोने के बाद आपा खो दिया: शरद पवार

NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा पुलिस इसकी जांच करेगी और सच्चाई सामने आएगी

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>अमरावती में हिंसा में शामिल हैं BJP नेता,सत्ता खोने के बाद आपा खो दिया: शरद पवार</p></div>
i

अमरावती में हिंसा में शामिल हैं BJP नेता,सत्ता खोने के बाद आपा खो दिया: शरद पवार

(फोटोः PTI)

advertisement

NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने 18 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर अमरावती हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता खोने के बाद बीजेपी के नेताओं ने "अपना आपा खो दिया है".

पुलिस इसकी जांच करेगी और सच्चाई सामने आएगी- शरद पवार

एनसीपी प्रमुख ने कहा कि "अमरावती, नांदेड़ और मालेगांव में दूसरे राज्य में हुई एक घटना को लेकर दंगे हुए. इन दंगों में कुछ बुरे लोग शामिल थे. पुलिस इसकी जांच करेगी और सच्चाई सामने आएगी."

"लेकिन इन दंगों के जवाब में, देश पर शासन करने वाली पार्टी (बीजेपी) की विचारधारा से जुड़े लोगों ने एक और तरह का दंगा किया. उन्होंने अमरावती में दुकानों पर हमला किया और जबरन छोटे उद्यमों को बंद कर दिया. ये इस बात का सबूत है कि राज्य में सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी के नेताओं ने अपना आपा खो दिया है."

गौरतलब है कि बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य दक्षिणपंथी संगठनों ने 13 नवंबर को अमरावती में बंद का आह्वान किया था. बाद में भीड़ ने आस-पास के इलाकों में तोड़फोड़ की, दुकानों पर पथराव किया और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. बाद में पुलिस ने अगले चार दिनों के लिए शहर में धारा 144 लागू कर कर्फ्यू लगा दिया. पुलिस ने बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री डॉ अनिल बोंडे को इस मामले में गिरफ्तार भी किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT