advertisement
महाराष्ट्र की सियासत में सरकार गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है. बीजेपी के इनकार के बाद अब राज्यपाल ने दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया है. शिवसेना को सोमवार (11 नवंबर) शाम साढ़े सात बजे तक सरकार बनाने पर अपने रुख की जानकारी देनी होगी.
सीएम पद की मांग को लेकर बीजेपी से मुंह मोड़ चुकी शिवसेना अभी कांग्रेस और एनसीपी से समर्थन मिलने की उम्मीद लगा ही रही थी कि इस बीच एनसीपी ने समर्थन देने के बदले शिवसेना के सामने तीन शर्तें रख दी हैं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने कहा है-
मलिक ने कहा है कि, ‘इसके बाद अगर वे (शिवसेना) एनसीपी के पास कोई प्रस्ताव भेजेंगे तो निश्चित रूप से प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है.’
एनसीपी नेता ने कहा है कि मंगलवार को पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में ही शिवसेना को समर्थन देने पर चर्चा होगी और उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.
नवाब मलिक ने कहा कि अभी तक शिवसेना की तरफ से कोई आधिकारिक प्रस्ताव नहीं आया है. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास सरकार बनाने के लिए जनादेश नहीं है. इसलिए सरकार बनाने के लिए दावा पेश करने का हमारा कोई इरादा नहीं है. हम विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हैं. अगर शिवसेना-बीजेपी सरकार बनाने के लिए कोई फॉर्मूला निकाल लेती है तो निश्चित रूप से हम विपक्ष में बैठेंगे.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 10 Nov 2019,09:52 PM IST