advertisement
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को NDA की बैठक को संबोधित किया. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह गुट राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाना और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है. इसी के साथ उन्होंने विपक्षी मोर्चे के गठबंधन INDIA पर हमला करते हुए कहा कि नकारात्मकता पर आधारित गठबंधन कभी नहीं जीते हैं.
पीएम मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, हम जब विपक्ष में थे तब भी हमने सकारात्मक राजनीति की, हमने कभी नकारात्मक राजनीति नहीं की. हमने विपक्ष में रहकर सरकारों का विरोध किया, उनके घोटालों को सामने लाए लेकिन जनादेश का अपमान नहीं किया और न ही विदेशी ताकतों की मदद मांगी.'
पीएम मोदी ने कहा, 1998 में NDA का गठन हुआ था, लेकिन सिर्फ सरकारें बनाना और सत्ता हासिल करना NDA का लक्ष्य नहीं था. NDA किसी के विरोध में नहीं बना था, NDA किसी को सत्ता से हटाने के लिए नहीं बना था. NDA का गठन देश में स्थिरता लाने के लिए हुआ था.
पीएम मोदी ने एनडीए की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि NDA का मतलब है N-न्यू इंडिया, D- विकसित राष्ट्र, A- लोगों की आकांक्षा.
पीएम मोदी ने कहा कि "राजनीति में प्रतिस्पर्धा हो सकती है लेकिन शत्रुता नहीं होती लेकिन आज विपक्ष ने अपनी एक ही पहचान बना ली है, हमें गाली देना, हमें नीचा दिखाना. बावजूद इसके हमने देश को दलों के हित से उपर रखा है. यह NDA सरकार ही है जिसने प्रनब मुखर्जी को भारत रत्न दिया, हमने मुलायम सिंह यादव, शरद पवार, गुलाम नबी आजाद जैसे अनेक नेताओं को पद्म सम्मान दिया.
पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, 'जनता देख रही है कि ये पार्टियां क्यों इकट्ठा हो रही हैं? जनता ये भी जान रही है कि ऐसा कौन सा गोंद है जो इन पार्टियों को जोड़ रहा है. किस तरह छोटे-छोटे स्वार्थ के लिए मूल्यों और सिद्धांतों से समझौता किया जा रहा है.'
बता दें कि NDA की बैठक में शामिल होने के लिए एकांत शिंदे, के पलानीस्वामी, रामदास अठावले और चिराग पासवान समेत 38 पार्टियों के नेता दिल्ली पहुंचे हैं.
NDA की यह बैठक उसी दिन हो रही है जब बेंगलुरु में 26 दलों की विपक्ष की बैठक हुई. बेंगलुरु में आयोजित बैठक में राहुल और सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल और कई अन्य जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हुए थे. इसी बैठक में विपक्षी मोर्चे के गठबंधन का नाम INDIA (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) फाइनल किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined