advertisement
उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के लिए मतदान खत्म हो चुका है. नतीजे 10 मार्च को आएंगे, लेकिन उससे पहले न्यूज एक्स-सीएनएक्स (NewsX-CNX) का एग्जिट पोल आया है, जिसमें बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं. वह सरकार बनाती दिख रही है. दूसरे नंबर पर एसपी पार्टी है, उसे 146-160 सीट मिल सकती है. कांग्रेस को 04-06 और बीएसपी को 14-24 सीट मिल सकती है. साल 2012 के नतीजों की बात करें तो एसपी को 224, बीएसपी को 80, बीजेपी को 47 और कांग्रेस को 28 सीट मिली थी. वहीं 2017 में बीजेपी को 312, एसपी को 47, बीएसपी को 19 और कांग्रेस को 7 सीट मिली थी.
यूपी में सरकार बनाने के लिए 202 सीट चाहिए. NewsX-CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी ने सरकार बनाने के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है. वहीं एसपी ने सीटों की संख्या में इजाफा किया है, लेकिन सरकार बनाने ने चूक गई.
यूपी चुनाव 2022 के एग्जिट पोल में बीजेपी की सीट साल 2017 की तुलना में घटी है. साल 2017 में 312 सीट मिली थी, लेकिन अबकी बार सीट घटकर 211-225 के बीच आ गई है. हालांकि इन सीटों के जरिए सरकार में वापसी कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined