advertisement
नई मोदी सरकार की कैबिनेट में नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड का कोई भी सांसद या नेता शामिल नहीं है. इसी बात को लेकर अब जेडीयू की नाराजगी सामने आने लगी है.
मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह से पटना लौट रहे नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी ने उनकी पार्टी को कैबिनेट में एक सीट देने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. नीतीश ने कहा कि उनकी पार्टी को 'सांकेतिक भागीदारी' की जरूरत नहीं है.
नीतीश कुमार ने कहा:
बता दें कि नरेंद्र मोदी सरकार की मंत्रिपरिषद ने गुरुवार को शपथ ली है. इसमें कुल 57 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है, जिसमें बीजेपी को छोड़ एनडीए के दूसरे दलों को सिर्फ चार कैबिनेट सीट मिली हैं.
नीतीश कुमार ने ये भी साफ किया कि उन्होंने मंत्रिमंडल में 3 सीट की मांग नहीं की थी.
नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा, “मैंने कुछ न्यूज रिपोर्ट देखी है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि हमने 3 सीटों की मांग की थी, ये सरासर झूठ है. हमने ऐसी किसी भी सीट की मांग नहीं की थी.”
बता दें कि शपथ ग्रहण से पहले ही नीतीश कुमार ने कह दिया था कि उनकी पार्टी से कोई मंत्री नहीं बनेगा. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने जो ऑफर सामने रखा था, वह उन्हें मंजूर नहीं है. उन्होंने कहा कि वे एनडीए के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं.
जेडीयू के सीनियर लीडर केसी त्यागी ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था, “सरकार में शामिल होने के लिए हमारी पार्टी को बीजेपी से आमंत्रण मिला था, लेकिन यह सांकेतिक प्रतिनिधित्व जैसा था. हम एनडीए का हिस्सा बने रहेंगे.” उन्होंने कहा था कि इसे लेकर पार्टी में कोई नाराजगी नहीं है.
बता दें कि बिहार की 40 में 39 सीटों पर BJP-JDU-LJP गठबंधन ने कब्जा जमाया है. JDU ने 17, BJP 17 और LJP ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा था. जेडीयू ने इनमें से 16 सीटों पर जीत हासिल की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 31 May 2019,02:46 PM IST