मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लालू की पार्टी के सांसद का वार- PM बनने लायक नहीं हैं नीतीश कुमार

लालू की पार्टी के सांसद का वार- PM बनने लायक नहीं हैं नीतीश कुमार

लालू प्रसाद ने पिछले दिनों नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का योग्य उम्मीदवार बताया था.

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Published:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो: PTI)
i
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो: PTI)
null

advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं हैं.

किशनगंज में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, “नीतीश पीएम मटेरियल नहीं हैं. बिहार में सुशासन लाने में नाकाम रहने के बावजूद वे प्रधानमंत्री बनने के दिन में सपने देख रहे हैं. जो आदमी अपने राज्य में सुशासन नहीं ला सका, राज्य में हत्याएं हो रही हैं, वो देश कैसे चलाएगा. मुख्यमंत्री लोगों को मूर्ख बना रहे हैं.''

छात्र की हत्या से गरमाया माहौल

गया में एक छात्र की हत्या का आरोप एक विधान पार्षद के बेटे पर लगाए जाने के मामले में सांसद तस्लीमुद्दीन ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री के आदेश के बिना पत्ता तक नहीं हिल सकता. मुख्यमंत्री को यह जिम्मेवारी लेनी होगी.

उन्होंने कहा किबिहार में लगातार हो रही हत्याओं को देखते हुए लगता है नीतीश राज्य में शासन चलाने में नाकाम सिद्ध हुए हैं. प्रशासन पूरी तरह असफल साबित हुआ है.

शराबबंदी के तरीके पर उठाए सवाल

अररिया के सांसद ने बिहार में शराबबंदी के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि शराबबंदी अच्छी पहल है, लेकिन इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाना चाहिए था. उन्‍होंने कहा कि ये वही नीतीश थे, जिन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर गांव-गांव में शराब की दुकान खुलवा दी और आज अचानक बंदी थोप रहे हैं.

उन्होंने कहा कि नीतीश शराबबंदी का राष्ट्रव्यापी अभियान चलाकर प्रधानमंत्री बनने के दिन में सपने देख रहे हैं, जो कभी सफल नहीं होगा.

गौरतलब है कि आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पिछले दिनों नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का योग्य उम्मीदवार बताया था.

-इनपुट IANS से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT