ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू की पार्टी के सांसद का वार- PM बनने लायक नहीं हैं नीतीश कुमार

लालू प्रसाद ने पिछले दिनों नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का योग्य उम्मीदवार बताया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश प्रधानमंत्री बनने के लायक नहीं हैं.

किशनगंज में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, “नीतीश पीएम मटेरियल नहीं हैं. बिहार में सुशासन लाने में नाकाम रहने के बावजूद वे प्रधानमंत्री बनने के दिन में सपने देख रहे हैं. जो आदमी अपने राज्य में सुशासन नहीं ला सका, राज्य में हत्याएं हो रही हैं, वो देश कैसे चलाएगा. मुख्यमंत्री लोगों को मूर्ख बना रहे हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छात्र की हत्या से गरमाया माहौल

गया में एक छात्र की हत्या का आरोप एक विधान पार्षद के बेटे पर लगाए जाने के मामले में सांसद तस्लीमुद्दीन ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री के आदेश के बिना पत्ता तक नहीं हिल सकता. मुख्यमंत्री को यह जिम्मेवारी लेनी होगी.

उन्होंने कहा किबिहार में लगातार हो रही हत्याओं को देखते हुए लगता है नीतीश राज्य में शासन चलाने में नाकाम सिद्ध हुए हैं. प्रशासन पूरी तरह असफल साबित हुआ है.

शराबबंदी के तरीके पर उठाए सवाल

अररिया के सांसद ने बिहार में शराबबंदी के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि शराबबंदी अच्छी पहल है, लेकिन इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाना चाहिए था. उन्‍होंने कहा कि ये वही नीतीश थे, जिन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर गांव-गांव में शराब की दुकान खुलवा दी और आज अचानक बंदी थोप रहे हैं.

उन्होंने कहा कि नीतीश शराबबंदी का राष्ट्रव्यापी अभियान चलाकर प्रधानमंत्री बनने के दिन में सपने देख रहे हैं, जो कभी सफल नहीं होगा.

गौरतलब है कि आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पिछले दिनों नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का योग्य उम्मीदवार बताया था.

-इनपुट IANS से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×