advertisement
JDU New President: दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह (Lalan Singh) ने जेडीयू अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद, बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले JDU में बड़े बदलाव पर जदयू नेता बैठक से पहले खुलकर बोलने से बचते नजर आए. वहीं, बीजेपी नेताओं ने भी इसपर टिप्पणी की.
जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया "अब से हमारी पार्टी के अध्यक्ष नीतीश कुमार होंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये फैसला लिया गया है."
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह के इस्तीफा देने के सवाल पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता बचते नजर आए.
केसी त्यागी ने कहा...
बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा "जेडी (यू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. अगर वे हमारे प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं तो नीतीश कुमार पार्टी अध्यक्ष होंगे. ललन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से कहा कि वह चुनाव में व्यस्त रहेंगे, इसलिए वह चाहते हैं पार्टी अध्यक्ष का पद नीतीश कुमार को सौंप दें और नीतीश कुमार ने इसे स्वीकार कर लिया...''
बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "नीतीश कुमार एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी हैं...कोई भी पार्टी का अध्यक्ष बने, हमें दिक्कत नहीं है. हम उनसे लड़ने के लिए तैयार हैं."
नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की खबर पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. इस पर कोई चर्चा नहीं चल रही है.
वहीं, BJP प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा "जेडीयू अपना राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए लड़ रही है. जनता दल यूनाइटेड की एक राजनीतिक गलती ने आज हालात ऐसे पैदा कर दिए कि नीतीश कुमार जी को खुद से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना पड़ रहा है.
उन्होंने आगे कहा "कभी लालू प्रसाद यादव और जंगल राज के खिलाफ लड़ते हुए जनता दल सत्ता के शिखर पर पहुंची. कहीं पार्टी खत्म न हो जाए, इस डर से आज नीतीश कुमार खुद पार्टी अध्यक्ष बन रहे हैं. एक गलती नीतीश कुमार जी को कहां से कहां ले आई."
RLJD अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा ''मैंने पहले ही कहा था कि एनडीए से अलग होने के बाद जद (यू) ने जो रास्ता अपनाया है, वह उसे अंत तक ले जाएगा. काफी समय से यह स्पष्ट था कि ललन सिंह जद (यू) से ज्यादा RJD नेता लग रहे थे नीतीश कुमार ने क्षति नियंत्रण करने की कोशिश की है, लेकिन चीजें कभी भी पहले जैसी नहीं होंगी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined