JDU New President: बिहार के सीएम नीतीश कुमार जेडीयू (JDU) के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं. दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने जेडीयू अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा नीतीश कुमार को सौंपा है.
देश की सियासत में पिछले कुछ दिनों से ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर चर्चा तेज थी. सियासी गलियारों में जद (यू) के सहयोगी RJD के साथ कथित निकटता के कारण ललन सिंह से नीतीश कुमार नाराज चल रहे थे.
नई दिल्ली में नीतीश और अन्य नेताओं के स्वागत वाले पोस्टरों से भी ललन सिंह का नाम और तस्वीर गायब दिखी. हालांकि, बाद में पोस्टरों को बदला गया.
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह के इस्तीफा देने के सवाल पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा...
"न तो मैं और न ही कोई और शाम 5 बजे से पहले कोई घोषणा करने के लिए अधिकृत है. ऑफिशियल प्रेस कॉन्फ्रेंस तब होगी, जब बैठक में सभी प्रस्ताव पास हो. तभी घोषणा की जाएगी."
ललन सिंह के प्रस्ताव को नीतीश कुमार ने किया स्वीकार
बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा "जेडी (यू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. अगर वे हमारे प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं तो नीतीश कुमार पार्टी अध्यक्ष होंगे. ललन सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से कहा कि वह चुनाव में व्यस्त रहेंगे, इसलिए वह चाहते हैं पार्टी अध्यक्ष का पद नीतीश कुमार को सौंप दें और नीतीश कुमार ने इसे स्वीकार कर लिया...''
ललन सिंह और नीतीश कुमार के बीच नाराजगी के सवाल को विजय चौधरी ने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि ये कोई शब्द ही नहीं है.
इधर, जदयू नेता श्रवण कुमार ने कहा ''नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का कोई इरादा नहीं है, उनकी एकमात्र इच्छा 2024 में INDIA गठबंधन को मजबूत बनाना और भारत को BJP से मुक्त कराना है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)