advertisement
बिहार (Bihar) में पिछले दिनों 50 से ज्यादा लोग जहरीली शराब का शिकार हुए. इस मामले को लेकर विपक्ष सीएम नीतीश कुमार (Nitish kumar) पर खूब हमलावर है, लेकिन बिहार में साथी दल बीजेपी ने भी राज्य की पुलिस पर सवाल उठाए थे. जिसका जवाब अब खुद नीतीश कुमार ने दिया है.
दरअसल जहरीली शराब से मौतों के मामले को लेकर बिहार बीजेपी चीफ की तरफ से आरोप लगाया गया था कि, इसमें पुलिस भी शामिल है. उन्होंने अपना ये बयान उस उच्च स्तरीय बैठक से ठीक पहले दिया, जो 16 नवंबर को जहरीली शराब मामले पर बुलाई गई है. नीतीश कुमार ने कहा,
नीतीश कुमार ने शराबबंदी का समर्थन करते हुए कहा कि, इससे राज्य में क्राइम भी कम हुआ है. साथ ही शराबबंदी होने के बाद रोड एक्सीडेंट के मामलों में भी कमी आई है. पहले लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते थे और एक्सीडेंट होता था. नीतीश ने कहा कि शराबबंदी के चलते कुछ लोग मेरे खिलाफ हो गए हैं. जो जिसके मन में आ रहा है वो बोल रहा है. जबकि इसे सर्वसम्मति से लागू किया गया था.
नीतीश कुमार ने एक्टर कंगना रनौत के भीख में आजादी वाले बयान पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, इसके बारे में क्या ही कहें, लोगों ने इसे कैसे पब्लिश कर लिया. ये चीजें ध्यान देने के लायक नहीं हैं. कुछ लोगों की ये आदत होती है, हम ऐसे लोगों पर ध्यान नहीं देते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 Nov 2021,04:02 PM IST