मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नीतीश बोले- सिर्फ बिहार में BJP से गठबंधन, राष्ट्रीय स्तर पर नहीं

नीतीश बोले- सिर्फ बिहार में BJP से गठबंधन, राष्ट्रीय स्तर पर नहीं

लालू से बातचीत के सवाल पर नीतीश ने कहा कि मैंने उनका हालचाल जानने के लिए चार बार फोन किया.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार
i
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

जेडीयू और बीजेपी के रिश्ते में कड़वाहट को लेकर उठ रहे सवालों पर नीतीश कुमार ने पहली बार जवाब दिया है. पटना में जनसंवाद कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने साफ कहा कि सरकार में कोई मतभेद नहीं है. और बीजेपी को छोड़कर किसी और के साथ जाना संभव नहीं है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी-जेडीयू भले ही बिहार में साथ है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन नहीं हुआ है.

महागठबंधन पर सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा,

जहां तक बिहार की बात है तो यहां हम लोग मिलकर काम करते हैं, और यहां कोई समस्या नहीं है. अब रही बात बिहार के बाहर की बात तो उस पर अभी कोई चर्चा नहीं हो रही है. बिहार की तरह हमारे बीच राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन नहीं हुआ है.

बीजेपी का साछ छोड़ना संभव नहीं

पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों को लेकर गहमागहमी की खबरें आ रही थीं. इसी को देखते हुए नीतीश ने कहा, “हमारा बीजेपी के साथ राजनीतिक रिश्ता है. उसको (BJP) छोड़ कर किसी और के साथ जाना संभव नहीं है. हर कोई अपने राजनीतिक पार्टी का विस्तार चाहता है. चाहे जीते या ना जीते. पॉलिटिकल पार्टी से जो लोग जुड़े हुए हैं उनकी भावना का ख्याल रखना पड़ता है पॉलिटिकल पार्टी को चलाने के लिए.”

“एक देश एक चुनाव 2024 तक संभव नहीं”

एक साथ लोकसभा और राज्यसभा चुनाव के समर्थन के सवाल पर पत्रकारों को जवाब देते हुए नीतीश ने कहा,

जहां तक एक साथ चुनाव का सवाल है, सिद्धांत रूप में हम आज से नहीं बरसों पहले से इसके साथ हैं. लेकिन एक साथ चुनाव की अभी कोई स्थिति नहीं है, 2019 को तो भूल जाइए, मुझे नहीं लगता कि 2024 तक भी ये संभव है. लेकिन इतना जरूर है कि सभी पॉलिटिकल पार्टी को सोचना चाहिए. अगर एक साथ चुनाव हो तो ज्यादा दिन काम करने का मौका मिलेगा.

तेज प्रताप के नो एंट्री पर नीतीश ने कहा- हंसी आती है एेसी बातों पर

अभी हाल ही में लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने राबड़ी देवी के घर के बहार नीतीश कुमार के लिए नो एंट्री का पोस्टर लगा दिया था. इसी पर जब नीतीश कुमार से पूछा गया कि क्या आप इससे आहत हुए हैं, तो नीतीश कुमार ने कहा,

हमें हंसी आती है ऐसी बातों पर, और हमको आहत करने की शक्ति है क्या? हमें आहत करने की शक्ति नहीं है किसी में. हास्यास्पद जरूर है, कोई पब्लिसिटी के लिए कुछ करता है तो जाओ करो. ऐसा मर्यादाहीन आचरण नहीं करना चाहिए. मैंने लालू जी का हालचाल जानने के लिए चार बार फोन किया. लेकिन हमारे फोन करने को लेकर काफी गलत बातें समाने आई, जो बेहद गलत है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
तेज प्रताप(फोटो: Altered by The Quint)

उन्होंने पूछा कि क्या हम किसी के सेहत की जानकारी नहीं ले सकते हैं अगर एसा है तो इससे समाजिक माहौल खराब होगा.

बता दें कि रविवार को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. दिल्ली में हुई इस बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नीतीश कुमार को ही सर्वेसर्वा बताया है.

यो भी पढ़ें- तेज प्रताप ने घर के बाहर लगाया ‘No Entry नीतीश चाचा’ का बोर्ड

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 09 Jul 2018,02:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT