advertisement
जेडीयू और बीजेपी के रिश्ते में कड़वाहट को लेकर उठ रहे सवालों पर नीतीश कुमार ने पहली बार जवाब दिया है. पटना में जनसंवाद कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने साफ कहा कि सरकार में कोई मतभेद नहीं है. और बीजेपी को छोड़कर किसी और के साथ जाना संभव नहीं है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी-जेडीयू भले ही बिहार में साथ है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन नहीं हुआ है.
महागठबंधन पर सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा,
पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों को लेकर गहमागहमी की खबरें आ रही थीं. इसी को देखते हुए नीतीश ने कहा, “हमारा बीजेपी के साथ राजनीतिक रिश्ता है. उसको (BJP) छोड़ कर किसी और के साथ जाना संभव नहीं है. हर कोई अपने राजनीतिक पार्टी का विस्तार चाहता है. चाहे जीते या ना जीते. पॉलिटिकल पार्टी से जो लोग जुड़े हुए हैं उनकी भावना का ख्याल रखना पड़ता है पॉलिटिकल पार्टी को चलाने के लिए.”
एक साथ लोकसभा और राज्यसभा चुनाव के समर्थन के सवाल पर पत्रकारों को जवाब देते हुए नीतीश ने कहा,
अभी हाल ही में लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने राबड़ी देवी के घर के बहार नीतीश कुमार के लिए नो एंट्री का पोस्टर लगा दिया था. इसी पर जब नीतीश कुमार से पूछा गया कि क्या आप इससे आहत हुए हैं, तो नीतीश कुमार ने कहा,
उन्होंने पूछा कि क्या हम किसी के सेहत की जानकारी नहीं ले सकते हैं अगर एसा है तो इससे समाजिक माहौल खराब होगा.
बता दें कि रविवार को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. दिल्ली में हुई इस बैठक में पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नीतीश कुमार को ही सर्वेसर्वा बताया है.
यो भी पढ़ें- तेज प्रताप ने घर के बाहर लगाया ‘No Entry नीतीश चाचा’ का बोर्ड
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 Jul 2018,02:30 PM IST