advertisement
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में सीपीआई-एम (CPI-M) के जनरल कन्वेंशन का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस को अब आगे का फैसला करना चाहिए. विपक्षी एकजुटता में कांग्रेस देरी ना करे, हम तो इंतजार कर रहे हैं.
नीतीश कुमार ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि आपके जरिए कांग्रेस नेतृत्व से अपील है की सब एकजुट हुए तो बीजेपी 100 सीट के नीचे निपट जाएगी. बिहार में विपक्षी दल एकजुट होकर काम कर रहे हैं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कांग्रेस से एकजुटता की अपील करते हुए कहा कि बीजेपी के खिलाफ हम सभी विपक्षी एकजुटता को तैयार हैं. कांग्रेस रीजनल पार्टियों को ड्राइविंग सीट पर आने दे, जहां बीजेपी से सीधा मुकाबला है वहां कांग्रेस टक्कर ले.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने अधिवेशन से बाहर निकलकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे के साथ ठीक नही हुआ है.
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अपने संबोधन में नीतीश और तेजस्वी से कहा कि विपक्षी एकजुटता को लेकर जो आप चाहते हैं वही कांग्रेस भी चाहती है, कभी–कभी प्यार में भी एक समस्या आ जाती है कि पहले आई लव यू कौन कहेगा. कांग्रेस नेतृत्व और दूसरे दलों के बड़े नेता एकजुट होकर तय करेंगे, हम एकजुटता को तैयार हैं. उन्होंने नीतीश कुमार की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि मैं कांग्रेस नेतृत्व तक बात पहुंचा दूंगा, मानता हूं की विपक्षी एकजुटता जल्द होनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined