मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bihar: नीतीश कुमार ने साबित किया बहुमत, कहा- सब मिलकर लड़ेंगे तो 2024 भी जीतेंगे

Bihar: नीतीश कुमार ने साबित किया बहुमत, कहा- सब मिलकर लड़ेंगे तो 2024 भी जीतेंगे

Bihar floor test: नीतीश सरकार फ्लोर टेस्ट में ध्वनि मत से 'पास', वोटिंग होने पर 160 वोट मिले

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Bihar: नीतीश कुमार ने साबित किया बहुमत, कहा- सब मिलकर लड़ेंगे तो 2024 भी जीतेंगे</p></div>
i

Bihar: नीतीश कुमार ने साबित किया बहुमत, कहा- सब मिलकर लड़ेंगे तो 2024 भी जीतेंगे

(फोटो- क्विंट)

advertisement

बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई महागठबंधन की सरकार ने ध्वनि मत से अपना बहुमत साबित (Bihar Floor Test) कर दिया है. वोटिंग के पहले ही सीएम नीतीश कुमार के भाषण के बीच बीजेपी के विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया. फ्लोर टेस्ट में नीतीश सरकार ने ध्वनि मत से अपना बहुमत साबित कर दिया था लेकिन सत्ताधारी पक्ष की मांग के बाद हुई वोटिंग में नीतीश कुमार के पक्ष में कुल 160 वोट पड़े. फ्लोर टेस्ट के पहले दिए पहले भाषण में नीतीश सरकार ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि सब मिलकर लड़ेंगे तो 2024 भी जीतेंगे.

बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार की सरकार के पास 164 विधायकों का समर्थन था और इस कारण फ्लोर टेस्ट को सिर्फ औपचारिकता माना जा रहा था.

"2020 में दबाव बनाकर मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया"- नीतीश कुमार

सदन में अपने नए साथी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के जोरदार भाषण के बाद नीतीश कुमार ने भी विपक्षी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि बीजेपी ने उन्हें 2020 चुनाव के बाद दबाव डालकर मुख्यमंत्री बनाया था.

"2020 में हमने कहा था कि ज्यादा सीट आप जीते हैं तो आपका मुख्यमंत्री बनना चाहिए. लेकिन मुझ पर दवाब दिया गया कि आप ही संभालिए."

नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा कि बीजेपी का साथ छोड़ने पर देश भर की पार्टियों के लोगों ने फोन कर फैसले को सही बताया था. नीतीश ने बताया कि उन्होंने विपक्षी नेताओं से कहा कि सब मिलकर लड़ेंगे तो 2024 में भी जीतेंगे.

विधानसभा में हो-हल्ला तब बढ़ा जब नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जेडीयू को तोड़ने की कोशिश की और अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे पुराने नेताओं को उसने दरकिनार कर दिया. उन्होंने कहा कि "वाजपेयी, आडवाणी जैसे नेताओं ने मेरे साथ आदर भरा व्यवहार किया; लेकिन बीजेपी द्वारा उन्हें दरकिनार किए जाने के विरोध में मैंने 2013 में बीजेपी से नाता तोड़ लिया".

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सिर्फ प्रचार के एक्सपर्ट हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इन्होंने कोई काम नहीं किया है. पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने की मांग को भी स्वीकार नहीं किया गया. अपने संबोधन में नीतीश कुमार ने यहां तक पूछ डाला कि आजादी की लड़ाई में आप (बीजेपी) कहां थे?

बीजेपी विधायकों पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आप जब अनाप-शनाप बोलोगे तब ही आगे केंद्र में जगह मिलेगी.

इससे पहले फ्लोर टेस्ट के दौरान बोलते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा है कि "बीजेपी जहां सत्ता में नहीं है, वहां वह अपने तीन जमाई- ईडी, सीबीआई और आईटी- को भेजती है"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 24 Aug 2022,06:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT