बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट (Bihar floor test) के दौरान बोलते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा है कि "बीजेपी जहां सत्ता में नहीं है, वहां वह अपने तीन जमाई- ईडी, सीबीआई और आईटी- को भेजती है"
"BJP के साथ रहे तो राजा हरिश्चंद्र बन जाएंगे और हाथ छोड़ देंगे तो भ्रष्टाचारी..मैं विदेश जाता हूं तो मुझ पर लुकआउट नोटिस लगता है, लेकिन मेहुल चोकसी, नीरव मोदी, ललित मोदी और विजय माल्या पर लुकआउट नहीं था. ये हजारों करोड़ लेकर भाग गए:"
तेजस्वी यादव ने अपने भाषण के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को भी इशारों- इशारों में जवाब दिया. उन्होंने कहा कि "हम लोग क्रिकेटर हैं. नई जोड़ी है ना ये धमाल मचाने वाली है. नेवर एंडिंग इनिंग खेलेंगे. असली पीड़ा वो 2024 का डर है. ये लोग डरते हैं कि हम एकजुट हो जाएं तो सफाया हो जाएगा".
बता दें कि बुधवार को जहां एक तरफ नीतीश कुमार की नई सरकार विधानसभा में बहुमत साबित करना था वहीं दूसरी तरफ आज ही केंद्रीय जांच एजेंसी CBI और ED ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि नौकरी के बदले जमीन मामले में RJD एमएलसी सुनील सिंह और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के यहां छापेमारी की है. इसके साथ ही राज्यसभा सदस्य फैयाज अहमद और RJD के पूर्व एमएलसी सुबोध राय के आवास पर भी रेड पड़ी है. रेड के दौरान सीआरपीएफ को भी तैनात किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)