advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार पिछड़ा नहीं है.इसे पूरी मदद नहीं मिल रही है फिर भी राज्य विकास की दौड़ में आगे है. भारत के पिछड़ेपन के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान को जिम्मेदार ठहराये जाने के नीति आयोग के सीईओ के कथित बयान की पृष्ठभूमि में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को जितनी मदद मिल रही है, उससे कहीं और अधिक की जरूरत है. फिर भी यह तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है.
मुख्यमंत्री ने पटना में बाबू वीर कुंवर सिंह के 160 वें विजयोत्सव पर राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन के अवसर पर नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के पिछले दिनों आये बयान के संदर्भ में यह टिप्पणी की. वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं से कहा कि राज्य ने स्वास्थ्य व सड़क रेल संपर्क के मोर्चे पर खूब प्रगति की है.
नीतीश कुमार ने आजादी की पहली लड़ाई में बाबू वीर कुंवर सिंह की भूमिका की विस्तृत चर्चा की आवश्यकता जताते हुए कहा कि उनके संघर्ष की कहानी से युवाओं में आत्मबल बढ़ेगा. नीतीश ने कहा कि आजादी की पहली लड़ाई में बाबू वीर कुंवर सिंह की भूमिका की विस्तृत चर्चा नहीं होती है. महानायकों के जीवन से नई पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह अगस्त 1857 से 9 महीने का लंबा मार्च करते हुए 22 अप्रैल को जगदीशपुर लौटे.
वर्तमान सड़क मार्ग से यह दूरी 2380 किलोमीटर है, जबकि आज की तरह पहले सड़कें नहीं हुआ करती थीं, अतः यह दूरी ऊबड़ खाबड़ रास्ते की वजह से उससे दोगुनी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह ने अनेक जगहों पर अंग्रेजों से युद्ध लड़ा और उनकी पकड़ में नहीं आए, इसके लिए उन्होंने छापामार युद्ध की रणनीति को अपनाया.
दरअसल इस वक्त, केंद्र की सहायता में हिस्सेदारी को लेकर दक्षिण और उत्तर के राज्यो में तनाव का माहौल है. दक्षिण के राज्यों का कहना है कि उन्हें बेहतर विकास का लाभ मिलना चाहिए. इस हिसाब से उन्हें ज्यादा आर्थिक संसाधन मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें - बिहार क्रिकेट का सपना अब सच होने के करीब, रणजी खेलना लगभग तय!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined