मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी समेत छह के खिलाफ गैर जमानती वारंट

बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी समेत छह के खिलाफ गैर जमानती वारंट

कांग्रेस मे रहने के दौरान एक प्रदर्शन में रीता ने हिस्सा लिया था, उसी दौरान पुलिस के साथ हुई थी झड़प 

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
रीता बहुगुणा जोशी मुश्किल में फंसीं 
i
रीता बहुगुणा जोशी मुश्किल में फंसीं 
(फाइल फोटो : ट्विटर)

advertisement

लखनऊ की एक विशेष अदालत ने बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी और कांग्रेस नेता अजय राय समेत छह लोगों के खिलाफ वर्ष 2015 में हुए एक प्रदर्शन के सिलसिले में शनिवार को गैर जमानती वारंट जारी किया. अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिये एक फरवरी की तारीख तय की है.

कांग्रेस ने अगस्त 2015 में राजधानी स्थित लक्ष्मण मेला मैदान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इसी दौरान करीब पांच हजार पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ ने विधान भवन की तरफ कूच कर दिया. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उन पर पथराव किया था. इस घटना में पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ—साथ आम लोगों को भी चोटें आयी थीं.

कांग्रेस में रहने के दौरान हुई थी घटना

रीता बहुगुणा जोशी उस वक्त कांग्रेस की नेता थीं. मामले की जांच के बाद पुलिस ने 25 दिसम्बर 2015 को अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था. मगर सुप्रीम कोर्ट की ओर से मामले के त्वरित निपटारे के आदेश के बावजूद रीता और कांग्रेस नेता अजय राय समेत कई लोग अदालत में हाजिर नहीं हुए. इस वजह से उन पर आरोप तय नहीं हो सके.अदालत ने इसे न्यायिक कार्यवाही का उल्लंघन मानते हुए रीता और राय समेत छह आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रीता बहुगुणा जोशी यूपी बीजेपी की बड़ी नेता और कैबिनेट मंत्री हैं. बीजेपी ज्वाइन करने से पहले वह यूपी कांग्रेस की अध्यक्ष थीं. उनके पिता हेमवती नंदन बहुगुणा यूपी के सीएम थे और उनकी मां कमला बहुगुणा भी सांसद रहीं.

कांग्रेस में रीता बहुगुणा जोशी 24 सालों तक रहीं लेकिन मतभेदों के बाद उन्होंने 20 अक्टूबर 2016 को बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. रीता ने विधानसभा चुनावों में मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को हराया था. यूपी के ब्राह्मण मतदाताओं पर उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. वह इस वक्त यूपी बीजेपी में बड़ा चेहरा हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT