advertisement
महाराष्ट्र (Maharashtra) में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी NCP में सियासी उलटफेर के बीच बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की दूसरी बैठक (Opposition Meeting) की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी वेणुगोपाल ने जानकारी दी है कि अब बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की अगली बैठक अब 17-18 जुलाई को होगी. बता दें, इससे पहले 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्ष का महाजुटान होना था.
के.सी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, "पटना में बेहद सफल विपक्ष की बैठक के बाद, हम 17 और 18 जुलाई, 2023 को बेंगलुरु में अगली बैठक करेंगे. हम फासीवादी और अलोकतांत्रिक ताकतों को हराने और देश को आगे ले जाने के लिए एक साहसिक दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के अपने अटूट संकल्प पर कायम हैं."
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विपक्षी दलों की बैठक की तारीख बढ़ने के पीछे दो कारण और बताए जा रहे हैं:
बिहार विधानमंडल का आगामी मॉनसून सत्र जो 10 से 14 जुलाई तक चलेगा
कर्नाटक विधानसभा का बजट-सह-मॉनसून सत्र जो 3 से 14 जुलाई तक चलेगा
हालांकि, महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच इस बैठक के टलने पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
विपक्षी दलों की पहली बैठक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पटना में आयोजित हुई थी. इस बैठक में 10 वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित 15 राजनीतिक दलों के 32 नेताओं ने भाग लिया था.
बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव और बीजेपी को हराने की रणनीति पर चर्चा हुई थी. बैठक के बाद सभी नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. इसमें सभी नेताओं ने कहा था कि अगामी लोकसभा चुनाव में एकजुटता पर सहमति बनी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि सभी ने मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 03 Jul 2023,12:59 PM IST