मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Mamata Banerjee ने कहा बिहार जन आंदोलनों की भूमि, फिर इतिहास बनाने की शुरूआत

Mamata Banerjee ने कहा बिहार जन आंदोलनों की भूमि, फिर इतिहास बनाने की शुरूआत

Opposition meeting in Patna: बैठक के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने जमकर सियासी हमला बोला

IANS
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>ममता बनर्जी</p></div>
i

ममता बनर्जी

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी (BJP) विरोधी दलों की शुक्रवार को हुई बैठक के बाद विपक्षी दलों (Opposition Parties) के नेताओं ने जमकर सियासी हमला बोला. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बिहार से प्रारंभ हुआ आंदोलन अपनी परिणति तक पहुंचता है. बिहार में इससे पहले भी कई जन आंदोलन हुए हैं और आज एकबार फिर बिहार से इतिहास बनाने की शुरूआत हुई है.

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mahbooba Mufti) ने कहा कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के भारत को गोड्से का देश नहीं बनने देना है, इसलिए हमलोग एक साथ आए हैं.

बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने कहा कि हम सभी एकजुट हैं, हम एकजुट होकर लड़ेंगे. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह तानाशाही की सरकार है. उन्होंने अंदेशा जताते हुए कहा कि अगली बार अगर भाजपा जीतकर सत्ता में आई तो फिर चुनाव नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि आज 17 दलों की बैठक हुई. इस बैठक में तीन चीज निकलकर आई- हम लोग एक हैं, हम लोग एक साथ लड़ेंगे, अगली बैठक शिमला में होगी.

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mahbooba Mufti) ने कहा कि बिहार की जमीन से जो इतिहास बनने जा रहा है. उसकी शुरूआत जम्मू-कश्मीर से हो चुकी है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हम किसी सत्ता या चुनाव के लिए नहीं, बल्कि लोकतंत्र के लिए इकट्ठा हुए हैं. हमारी कोशिश यह रहेगी कि हम गांधी के मुल्क को गोड्से का मुल्क नहीं बनने देंगे.

उन्होंने कहा कि जो मुल्क के अंदर हो रहा है और हमारे लोकतंत्र, संविधान, सेक्युलरिज्म पर हमला हो रहा है, उसकी प्रयोगशाला हमारा जम्मू-कश्मीर बन चुका है. इसकी शुरूआत जम्मू-कश्मीर से हुई है और पूरे मुल्क में वही हो रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT