Home News India Opposition Meet: मायावाती-KCR का किनारा, 15 दल होंगे शामिल, तस्वीरों में विपक्ष
Opposition Meet: मायावाती-KCR का किनारा, 15 दल होंगे शामिल, तस्वीरों में विपक्ष
Patna Opposition Party Meeting में शामिल होने के लिए केजरीवाल, पवार, महबूबा मुफ्ती, स्टालिन और ममता पहुंच चुके हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
Opposition Meet: मायावाती-KCR का किनारा, 15 दल होंगे शामिल, तस्वीरों में विपक्ष
(फोटोः क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
Patna Opposition Party Meeting: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार, 23 जून को बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों की बड़ी बैठक है. बैठक बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार के पटना स्थित सरकारी आवास, एक अणे मार्ग पर होनी है. इस बैठक में 15 दलों के नेता शामिल हो रहे हैं. विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए कई नेता गुरुवार (22 जून) शाम तक पटना पहुंच गये थे, जबकि कुछ शुक्रवार सुबह तक पहुंचेंगे.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए 22 जून की दोपहर में ही पटना पहुंच गयीं. इस दौरान मुफ्ती ने सबसे पहले बिहार में यूसुफ शाह चक की कब्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर बोधगया जाकर भगवान बुद्ध के दर्शन किये.
(फोटो-@MehboobaMufti)
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ पटना पहुंची. इस दौरान उन्होंने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. इस दौरान राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.
(फोटो-@laluprasadrjd)
AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी बैठक में शामिल होने के लिए 22 जून की शाम को पटना पहुंचे.केजरीवाल ने पटना पहुंचकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे. केजरीवाल और मान पटना साहिब के तख्त श्री हरिमंदिर साहिब मत्था टेकने भी पहुंचे थे.
(फोटो: एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)
तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन भी 22 जून को पटना पहुंचे. उन्होंने पटना पहुंचकर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान स्टालिन ने लालू को करुणानिधि पर लिखी पुस्तक भेंट की, जबकि लालू ने भी स्टालिन को किताब दी.
(फोटो-@laluprasadrjd)
पटना में विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और एनसीपी चीफ शरद पवार भी शामिल होंगे.
(पुरानी फोटो- एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)
अखिलेश यादव और उद्धव ठाकरे भी पटना में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे.
(फोटो-क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
CPI (M) महासचिव सीताराम येचुरी भी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे.
(फोटो:पीटीआई)
झारखंड के सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी बैठक में शामिल होंगे. बैठक सुबह 11 बजे नीतीश कुमार के आवास पर शुरू होगी.
(फोटोः PTI)
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी बैठक में शामिल हो रहे हैं.
(फोटोः क्विंट हिंदी)
जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (जेकेएनसी) के प्रमुख फारूख अब्दुल्ला भी पटना की बैठक में शामिल होंगे. बैठक ेसे पहले VVIP मूवमेंट के मद्देनजर नीतीश कुमार के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
(पुरानी फोटो: PTI)
CPI(ML) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और CPI महासचिव डी राजा भी शामिल हो रहे हैं. पटना में मेहमानों के ठहरने के लिए स्टेट गेस्ट हाउस, सर्किट हाउस के अलावा मौर्या होटल और चाणक्य होटल में विशेष व्यवस्था की गई है.
(फोटो: क्विंट हिंदी)
इस बैठक में बीएसपी चीफ मायावाती, बीआरएस अध्यक्ष केसीआर और आरएलडी चीफ जयंत चौधरी शामिल नहीं होंगे. जयंत चौधरी ने निजी कारणों से बैठक में शामिल नहीं होने का हवाला दिया है. सूत्रों की मानें तो, बैठक का एजेंडा बीजेपी के खिलाफ सामूहिक रूप से मिलकर लड़ने पर चर्चा करना है. लेकिन बैठक से पहले कई दलों ने अपने राज्यों के मुद्दे पर चर्चा की मांग करके मुसीबत खड़ी कर दी है.