मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राज्यसभा उपसभापति के साझा उम्मीदवार पर विपक्ष सहमत, बैठक में फैसला

राज्यसभा उपसभापति के साझा उम्मीदवार पर विपक्ष सहमत, बैठक में फैसला

सोमवार सुबह सोनिया गांधी के घर पर कांग्रेस की बैठक हुई और अब गुलाम नबी की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक है

नीरज गुप्ता
पॉलिटिक्स
Updated:
मॉनसून सत्र से पहले की तैयारी, कांग्रेस के बाद अब विपक्ष की बैठक
i
मॉनसून सत्र से पहले की तैयारी, कांग्रेस के बाद अब विपक्ष की बैठक
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

राज्यसभा उपसभापति के साझा उम्मीदवार पर विपक्ष सहमत

सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष की बैठक में कुल 14 दल बुलाए गए थे, जिसमें से 13 शामिल हुए. उपसभापति के साझा उम्मीदवार के लिए विपक्ष सहमत हैं. लेकिन जितनी पार्टियां इस बैठक में शामिल हुईं थी उनके बूते विपक्ष को जीत नहीं मिल सकती है. दरअसल, बैठक में शामिल पार्टियों की राज्यसभा में कुल ताकत 102 सीटों की है लेकिन बहुमत के लिए 123 का आंकड़ा छूना होगा. ऐसे में सूत्र बताते हैं कि बीजेडी और टीआरएस से भी अंदरखाने बात चल रही है और मनाने की कोशिश जारी है.

विपक्ष की बैठक खत्म

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व में हो रही विपक्ष की बैठक खत्म हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा उपसभापति चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियां संयुक्त उम्मीदवार उतारने के लिए तैयार हैं. लेकिन किसी एक नाम पर चर्चा नहीं हुई.

जिन पार्टियों को बुलाया गया है , उनकी राज्यसभा में क्या है स्थिति

विपक्ष की इस बैठक में कुल 13 पार्टियां हिस्सा ले रही हैं. इन दलों की राज्यसभा में कुल ताकत 102 सीटों की है. जिसमें कांग्रेस की 50 सीटों के बाद टीएमसी और एसपी के पास सबसे ज्यादा 13-13 सीट हैं.

  • CONGRESS-50
  • TMC- 13
  • NCP- 4
  • BSP- 4
  • SP- 13
  • RJD- 5
  • DMK- 4
  • CPIM - 5
  • CPI- 2
  • JDS
  • RSP
  • IUML- 1
  • KCM- 1

बैठक में पहुंचने वाले विपक्षी पार्टियों के नेता

गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में हो रही विपक्ष की बैठक में ये नेता पहुंचे हैं

कांग्रेस

  • गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस
  • अहमद पटेल, कांग्रेस
  • मल्लिकार्जुन खड़गे
  • आनंद शर्मा
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया

एनसीपी

  • शरद पवार

AITC

  • सुखेंदु शेखर रॉय

बीएसपी

  • सतीश चंद्र मिश्रा

एसपी

  • राम गोपाल यादव

आरजेडी

  • मीसा भारती

डीएमके

  • एलनगोवन

सीपीआई-एम

  • मोहम्मद सलीम

सीपीआई

  • डी राजा

जेडीएस

  • कुपेंद्र रेड्डी

आरएसपी

  • एनके प्रेमचंद्रन

केसीएम

  • जोस के मनी

आईयूएमलएल

  • कुनाली कुट्टी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कुछ ही देर में शुरू होगी मीटिंग

राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव में एनडीए को पटखनी देने की तैयारी में है विपक्ष. अब से कुछ देर में ही गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में बैठक शुरू होगी. इस बैठक में मॉनसून सत्र की रणनीति तैयार की जाएगी, साथ ही साथ उपसभापति को चुनने में विपक्षी दलों के बीच की एकता दिख सकती है. बता दें कि 18 जुलाई से मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है.

मॉनसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी

संसद के मॉनसून सत्र में सरकार के घेरेबंदी को लेकर विपक्ष तैयारी में दिख रहा है. सोमवार सुबह सोनिया गांधी के घर पर कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई और अब गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक है. बैठक में मॉनसून सत्र की रणनीतियों के साथ ही साथ उपसभापति को चुनने में विपक्षी दलों के बीच की एकता दिख सकती है.

सुबह की बैठक में क्या हुआ?

इससे पहले सोमवार सुबह हुई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में दोनों सदनों में सरकार को घेरने और राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव के मामले पर चर्चा हुई. सोनिया गांधी के आवास पर हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, एके एंटनी और पी चिदंबरम मौजूद थे.

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेताओं ने महिला सुरक्षा, महंगाई, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों, ‘अर्थव्यवस्था की खराब हालत' और कुछ दूसरे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की. इसके साथ ही राज्यसभा के उप सभापति के चुनाव को लेकर भी बातचीत हुई है. बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी मंगलवार को कई राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है, जिसमें वो सदन का कामकाज सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा करेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 16 Jul 2018,05:07 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT