advertisement
तमिलनाडु में AIADMK पर वर्चस्व की लड़ाई जारी है. एडप्पादी के पलानीस्वामी (EPS) तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव होंगे. सोमवार को दो शीर्ष नेताओं OPS और EPS के बीच पार्टी में सिंगल लीडरशीप लागू के करने को लेकर जारी विवाद के बीच पूर्व मुख्यमंत्री OPS को बड़ा झटका लगा.
कोर्ट ने EPS की ओर से बुलाई गई बैठक पर रोक लगाने की OPS की मांग को खारिज करते हुए बैठक करने की अनुमति दे दी. इसी बैठक में EPS को अंतरिम महासचिव चुना गया. इसके साथ ही OPS को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया.
दरअसल, OPS को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने के फैसले का विरोध OPS समर्थकों ने प्रदर्शन कर जताया. AIADMK जनरल काउंसिल की बैठक ने ओ पनीरसेल्वम को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और कोषाध्यक्ष के पद से निष्कासित कर दिया. इसके साथ ही पन्नीरसेल्वम के समर्थक भी निष्कासित कर दिए गए.
उधर, तमिलनाडु के राजस्व विभाग ने ओपीएस और ईपीएस कैडरों के बीच हुई झड़पों के मद्देनजर अन्नाद्रमुक मुख्यालय को सील कर दिया है. इसके साथ ही अन्नाद्रमुक कार्यालय क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है.
हालांकि, इससे पहले 6 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने ईपीएस को कानून का पालन करते हुए बैठक को आगे बढ़ाने की अनुमति दी थी, जबकि ओपीएस ने तर्क दिया था कि बैठक का संचालन तकनीकी रूप से अवैध है और अमान्य है. उनके वकील ने दावा किया था कि पार्टी नियमों के अनुसार, केवल कॉर्डिनेटर और ज्वाइंट कॉर्डिनेटर ही पार्टी की आम परिषद की बैठक बुला सकते हैं.
उधर, ईपीएस पार्टी के आम परिषद में करीब 2,000 से अधिक लोगों के समर्थन को लेकर आश्वस्त हैं. खुद को पार्टी के महासचिव और एक पावर सेंटर के रूप में देखना चाहते हैं, जबकि ओपीएस चाहते हैं कि मौजूदा दोहरा नेतृत्व जारी रहे.
बता दें, ओपीएस दिवंगत जयललिता की पसंद रहे हैं. दो बार उन्हें स्टैंड-इन चीफ मिनिस्टर बनने का मौका मिला था, जब जयललिता को दोषी करार होने पर पद छोड़ना पड़ा था. इसके अलावा जयललिता के निधन से ठीक पहले उन्होंने तीसरी बार राज्य की कमान संभाली थी.
हालांकि, जयललिता की मौत के बाद पार्टी की कमान संभालने वाली उनकी दोस्त शशिकला ने ओपीएस को सीएम पद से बेदखल कर दिया था और आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल जाने से पहले मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ईपीएस को बैठा दिया था.
इसके बाद एक नाटकीय तरीके सें दोनों नेताओं ने समझौता किया और शशिकला को ही AIADMK से निष्कासित कर दिया और दोहरे नेतृत्व पर सहमत होकर काम करने लगे.
अब EPS का कहना है कि इस मॉडल ने पार्टी में कोई भी निर्णय लेना मुश्किल बना दिया है. नतीजतन, पार्टी को लगातार तीन चुनावी हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में सिंगल-लीडरशीप के फॉर्मूले पर पार्टी काम करे. EPS ने अपने प्रतिद्वंदी ओपीएस से यहां तक साफ कह दिया है कि वह अब पार्टी के संयोजक नहीं हैं.
दरअसल, मुख्यमंत्री के रूप में अपने चार साल के कार्यकाल के दौरान, EPS ने अपनी स्थिति मजबूत की और पार्टी को अपने नियंत्रण में ले लिया. इस बीच, पार्टी के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय पर लगाम लगाने के लिए ओपीएस द्वारा दायर एक याचिका पर मद्रास उच्च न्यायालय में मामले की सुनवाई हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 Jul 2022,02:18 PM IST