advertisement
लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की बड़ी जीत के बाद पाकिस्तान लगातार भारत के संपर्क में है. पड़ोसी देश बातचीत के लिए हर संभव कोशिश की तलाश में जुटा है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने एक बार फिर पीएम मोदी को लेटर लिखकर शांति की बात की है. पाकिस्तान पीएम की तरफ से कई मुद्दों पर बातचीत की पेशकश की गई है.
पाक पीएम इमरान खान ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर कश्मीर मुद्दे पर भी चर्चा की बात कही है. इमरान खान ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे को बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है. इसीलिए इस मुद्दे पर बातचीत होना जरूरी है. कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तान पहले भी बातचीत की पेशकश कर चुका है, लेकिन भारत वहां मौजूद आतंकियों और उनके बड़े संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता आया है. जो पाकिस्तान सरकार नहीं कर पाती है.
इमरान खान ने अपने इस लेटर में दोनों देशों के लोगों की भी बात लिखी है. उन्होंने कहा है कि दोनों देशों के लोगों की गरीबी को दूर करने के लिए बातचीत जरूरी है. लोगों कोगरीबी से उबारने के लिए ये जरूरी है कि क्षेत्रीय विकास के लिए मिलकर काम किया जाए.
पाकिस्तान पीएम इमरान खान की तरफ से ये बातचीत का संदेश ऐसे समय में आया है, जब बिश्केक समें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में दोनों देशों को हिस्सा लेना है. हालांकि इस सम्मेलन में दोनों देशों के बीच मुलाकात मुमकिन नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने साफ कर दिया था कि ऐसी कोई भी मुलाकात अभी तय नहीं है. पहले कहा जा रहा था कि इस सम्मेलन में पीएम मोदी और इमरान खान क बीच बातचीत हो सकती है.
इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी एक लेटर लिखकर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को बधाई दी थी. उन्होंने एस जयशंकर को नई मोदी सरकार में विदेश मंत्री बनने पर बधाई संदेश दिया था. हालांकि इस बधाई संदेश के साथ किन मुद्दों की बात हुई ये अभी तक साफ नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 08 Jun 2019,08:23 AM IST