advertisement
उपचुनावों बीजेपी की हार पर तंज कसते हुए शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा कि योगी आदित्यनाथ अपने राज्य में हार रहे हैं और यहां चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं. जनता ने योगी जी की मस्ती उतार दी है.
शिवसेना ने पालघर में मतगणना के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा है कि पालघर चुनाव का रिजल्ट न घोषित किया जाए. उसका कहना है कि वोटों की गिनती के दौरान 20 से 25वें चक्र में गड़बड़ी हुई है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि बीजेपी सत्ता खो चुकी है. उसे अब दोस्तों की जरूरत नहीं है. पालघर में 60 फीसदी लोगों ने बीजेपी को नकारा है.
भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी ने जीत दर्ज की है. एनसीपी उम्मीदवार मधुकर कुकड़े ने बीजेपी के हेमंत पटले को शिकस्त दी.
पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित ने 29 हजार 572 वोटों से जीत दर्ज की. गावित ने शिवसेना उम्मीदवार और पूर्व सांसद चिंतामण के बेटे श्रीनिवास वनगा को शिकस्त दी.
भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी उम्मीदवार मधुकर कुकड़े 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित ने जीत दर्ज की है.
पालघर लोकसभा सीट पर 20वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित 26,476 वोटों से आगे चल रहे हैं.
पालघर में बीजेपी जीत की तरफ काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. लेकिन बीजेपी की इस जीत पर शिवसेना नेता संजय राउत ने सवाल उठाया है. राउत ने कहा, पालघर में बीजेपी की जीत नहीं है, ये चुनाव आोयग की जीत है.
16वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी पालघर लोकसभा सीट पर 22,000 वोटों से आगे चल रही है.
14वें राउंड की गिनती के बाद पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी को 155,608 वोट मिले हैं. जबकि शिवसेना को 136552 वोट, बीवीए को 116045 वोट और कांग्रेस को 30,059 वोट मिले हैं.
पालघर लोकसभा सीट पर 12वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी को 1,34,884 वोट मिले हैं. वहीं शिवसेना को 1,15,142 वोट और बीवीए को 96,177 वोट मिले हैं.
पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित 19742 वोटों से आगे चल रहे हैं.
गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट पर एनसीपी आगे चल रही है. एनसीपी को अब तक 51,219 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी को 48,382 वोट.
नगालैंड लोकसभा सीट पर बीजेपी के सपोर्ट वाले एनडीपीपी उम्मीदवार तोखेहो येपथेमी 24,695 वोटों से आगे चल रहे हैं. एनडीपीपी कैंडिडेट को अब तक 1,12,337 वोट मिले हैं, जबकि एनपीएफ के कैंडिडेट अपोक जमीर को 87,642 वोट मिले हैं.
गोंदिया-भंडारा सीट पर बीजेपी और एनसीपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. एनसीपी उम्मीदवार मधुकर कुकड़े को 35,512 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार हेमंत पटले को 33,306 वोट.
पालघर लोकसभा सीट पर सात राउंड के वोटों की गिनती हो चुकी है. बीजेपी को 80097 वोट मिले हैं. जबकि शिवसेना को 62,880, बीवीए को 54903 और कांग्रेस को 10366 वोट मिले हैं.
तीसरे राउंड की गिनती के बाद गोंदिया-भंडारा में एनसीपी आगे चल रही है. इस सीट पर अब तक एनसीपी को 18,028 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी को 17,246 वोट.
पालघर में छठे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी 16 हजार वोटों सेआगे चल रही है. बीजेपी को 56,812 वोट मिले हैं. जबकि शिवसेना को 42,566 और 40,362 वोट बीवीए को मिले हैं. कांग्रेस को महज 10,366 वोट मिल हैं. जबकि अन्य को 12131 वोट.
भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी 3100 वोटों से आगे चल रही है. बीजेपी पिछड़ कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.
पालघर लोकसभा सीट पर पांचवे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी पहले नंबर पर है, जबकि, शिवसेना, बीवीए को पछाकर दूसरे स्थान पर आ गई है. बीजेपी को अब तक 44,589 वोट मिले हैं. जबकि शिवसेना को 34, 218 वोट और बीवीए को 32,294 वोट मिले.
पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित 6000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
भंडारा-गोंदिया सीट पर तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. लेकिन अब तक चुनाव आयोग की तरफ से आंकड़े नहीं जारी किए गए है.
चौथे राउंड के वोटों की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार 5 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी को इस सीट पर अब तक 35 हजार वोट मिले हैं. जबकि, बीवीए को 30 हजार वोट और शिवसेना को 26 हजार वोट मिले हैं.
पालघर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. दूसरे राउंड की वोटों की गिनती हो चुकी है. अब तक बीजेपी को 23,271 वोट मिले हैं. जबकि बीवीए के बलीराम जाधव 18,923 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर और शिवसेना उम्मीदवार श्रीनिवास वनगा 18,505 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.
भंडारा-गोंदिया सीट पर पहले राउंड में बीजेपी उम्मीदवार हेमंत पटले आगे चल रहे हैं. एनसीपी उम्मीदवार मधुकर कूकड़े पहले राउंड में पिछड़े.
पालघर लोकसभा सीट पर पहले राउंड में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित आगे चल रहे हैं. बीजेपी को अब तक 11236 वोट मिले है. जबकि बीवीए को 11090 वोट और शिवसेना को 8190 वोट मिले हैं.
महाराष्ट्र के पलूस कडेगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार विश्वजीत पतनगराओ ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया था.
देश की सभी 4 लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
महाराष्ट्र की गोंदिया-भंडारा सीट बीजेपी के नाना पटोले के इस्तीफे के बाद खाली हुई. वो कांग्रेस में शामिल हो गए थे. यहां एनसीपी उम्मीदवार मधुकर कुकड़े और बीजेपी के हेमंत पटले के बीच कड़ा मुकाबला है.
ये भी पढ़ें- LIVE उपचुनाव रिजल्टः आज आएंगे 9 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों के नतीजे
महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट के नतीजे भी थोड़ी देर में आने शुरू होंगे. उपचुनाव के लिए 28 मई को वोटिंग हुई थी. किसानों के सवालों पर महाराष्ट्र के बीजेपी सांसद नानाभाऊ पटेल ने पिछले साल दिसंबर में लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराए गए.
पालघर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे थोड़ी देर में आएंगे. इस सीट पर बीजेपी-शिवसेना 2019 से पहले एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोलती दिखाई दे रही है. बीजेपी सांसद चिंतामण वनगा के अचानक निधन से पालघर लोकसभा सीट खाली हुई. शिवसेना ने चिंतामण के बेटे श्रीनिवास वनगा को अपने पाले में खींचा और टिकट दे दिया. जिससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें-LIVEकैराना उपचुनाव नतीजे: थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 31 May 2018,08:04 AM IST