मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्रःपालघर में BJP के राजेंद्र,गोंदिया से NCP के मधुकर जीते

महाराष्ट्रःपालघर में BJP के राजेंद्र,गोंदिया से NCP के मधुकर जीते

पालघर सीट पर बीजेपी-शिवसेना के बीच सीधा मुकाबला

रौनक कुकड़े
पॉलिटिक्स
Updated:
पालघर सीट पर बीजेपी ने लहराया जीत का परचम
i
पालघर सीट पर बीजेपी ने लहराया जीत का परचम
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

जनता ने योगी जी की मस्ती उतार दी : उद्धव ठाकरे

उपचुनावों बीजेपी की हार पर तंज कसते हुए शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा कि योगी आदित्यनाथ अपने राज्य में हार रहे हैं और यहां चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं. जनता ने योगी जी की मस्ती उतार दी है.

शिवसेना ने पालघर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया

शिवसेना ने पालघर में मतगणना के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा है कि पालघर चुनाव का रिजल्ट न घोषित किया जाए. उसका कहना है कि वोटों की गिनती के दौरान 20 से 25वें चक्र में गड़बड़ी हुई है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि बीजेपी सत्ता खो चुकी है. उसे अब दोस्तों की जरूरत नहीं है. पालघर में 60 फीसदी लोगों ने बीजेपी को नकारा है.

भंडारा-गोंदिया उपचुनाव परिणाम। NCP की जीत

भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी ने जीत दर्ज की है. एनसीपी उम्मीदवार मधुकर कुकड़े ने बीजेपी के हेमंत पटले को शिकस्त दी.

भंडारा-गोंदिया के रिजल्ट से कांग्रेस-NCP समर्थक उत्साहित

पालघर में 29 हजार वोटों से BJP की जीत

पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित ने 29 हजार 572 वोटों से जीत दर्ज की. गावित ने शिवसेना उम्मीदवार और पूर्व सांसद चिंतामण के बेटे श्रीनिवास वनगा को शिकस्त दी.

भंडारा-गोंदिया में NCP आगे

भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी उम्मीदवार मधुकर कुकड़े 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

Palghar By election Result। BJP की जीत

पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित ने जीत दर्ज की है.

Palghar By election Result। बीजेपी 26 हजार वोटों से आगे

पालघर लोकसभा सीट पर 20वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित 26,476 वोटों से आगे चल रहे हैं.

पालघर रिजल्ट पर शिवसेना ने उठाया सवाल

पालघर में बीजेपी जीत की तरफ काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. लेकिन बीजेपी की इस जीत पर शिवसेना नेता संजय राउत ने सवाल उठाया है. राउत ने कहा, पालघर में बीजेपी की जीत नहीं है, ये चुनाव आोयग की जीत है.

Palghar By election Result। BJP 22 हजार वोटों से आगे

16वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी पालघर लोकसभा सीट पर 22,000 वोटों से आगे चल रही है.

Palghar By election Result। 14वें राउंड की गिनती

14वें राउंड की गिनती के बाद पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी को 155,608 वोट मिले हैं. जबकि शिवसेना को 136552 वोट, बीवीए को 116045 वोट और कांग्रेस को 30,059 वोट मिले हैं.

पालघर उपचुनाव Result।12वें राउंड की गिनती

पालघर लोकसभा सीट पर 12वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी को 1,34,884 वोट मिले हैं. वहीं शिवसेना को 1,15,142 वोट और बीवीए को 96,177 वोट मिले हैं.

पालघर उपचुनाव परिणाम। बीजेपी उम्मीदवार 19 हजार वोटों से आगे

पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित 19742 वोटों से आगे चल रहे हैं.

गोंदिया-भंडारा उपचुनाव Result। एनसीपी आगे

गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट पर एनसीपी आगे चल रही है. एनसीपी को अब तक 51,219 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी को 48,382 वोट.

नगालैंड नतीजे। एनडीपीपी आगे

नगालैंड लोकसभा सीट पर बीजेपी के सपोर्ट वाले एनडीपीपी उम्मीदवार तोखेहो येपथेमी 24,695 वोटों से आगे चल रहे हैं. एनडीपीपी कैंडिडेट को अब तक 1,12,337 वोट मिले हैं, जबकि एनपीएफ के कैंडिडेट अपोक जमीर को 87,642 वोट मिले हैं.

गोंदिया-भंडारा नतीजे। BJP-NCP के बीच कड़ी टक्कर

गोंदिया-भंडारा सीट पर बीजेपी और एनसीपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. एनसीपी उम्मीदवार मधुकर कुकड़े को 35,512 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार हेमंत पटले को 33,306 वोट.

पालघर उपचुनाव परिणाम। सातवें राउंड में बीजेपी आगे

पालघर लोकसभा सीट पर सात राउंड के वोटों की गिनती हो चुकी है. बीजेपी को 80097 वोट मिले हैं. जबकि शिवसेना को 62,880, बीवीए को 54903 और कांग्रेस को 10366 वोट मिले हैं.

पालघर नतीजे। 14 हजार वोटों से बीजेपी आगे

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गोंदिया-भंडारा उपचुनाव नतीजे। एनसीपी आगे

तीसरे राउंड की गिनती के बाद गोंदिया-भंडारा में एनसीपी आगे चल रही है. इस सीट पर अब तक एनसीपी को 18,028 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी को 17,246 वोट.

पालघर उपचुनाव Result। बीजेपी 16 हजार वोटों से आगे

पालघर में छठे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी 16 हजार वोटों सेआगे चल रही है. बीजेपी को 56,812 वोट मिले हैं. जबकि शिवसेना को 42,566 और 40,362 वोट बीवीए को मिले हैं. कांग्रेस को महज 10,366 वोट मिल हैं. जबकि अन्य को 12131 वोट.

भंडारा-गोंदिया उपचुनाव परिणाम। NCP आगे

भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी 3100 वोटों से आगे चल रही है. बीजेपी पिछड़ कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

पालघर उपचुनाव Result। बीजेपी आगे, शिवसेना दूसरे नंबर पर

पालघर लोकसभा सीट पर पांचवे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी पहले नंबर पर है, जबकि, शिवसेना, बीवीए को पछाकर दूसरे स्थान पर आ गई है. बीजेपी को अब तक 44,589 वोट मिले हैं. जबकि शिवसेना को 34, 218 वोट और बीवीए को 32,294 वोट मिले.

पालघर उपचुनाव नतीजे। BJP 6000 वोटों से आगे

पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित 6000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

भंडारा-गोंदिया Result। तीसरे राउंड की गिनती पूरी

भंडारा-गोंदिया सीट पर तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. लेकिन अब तक चुनाव आयोग की तरफ से आंकड़े नहीं जारी किए गए है.

पालघर Result। बीजेपी 5000 वोटों से आगे

चौथे राउंड के वोटों की गिनती के बाद बीजेपी उम्मीदवार 5 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी को इस सीट पर अब तक 35 हजार वोट मिले हैं. जबकि, बीवीए को 30 हजार वोट और शिवसेना को 26 हजार वोट मिले हैं.

पालघर Result। दूसरे राउंड में भी BJP को बढ़त

पालघर लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. दूसरे राउंड की वोटों की गिनती हो चुकी है. अब तक बीजेपी को 23,271 वोट मिले हैं. जबकि बीवीए के बलीराम जाधव 18,923 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर और शिवसेना उम्मीदवार श्रीनिवास वनगा 18,505 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.

भंडारा-गोंदिया Result। बीजेपी उम्मीदवार आगे

भंडारा-गोंदिया सीट पर पहले राउंड में बीजेपी उम्मीदवार हेमंत पटले आगे चल रहे हैं. एनसीपी उम्मीदवार मधुकर कूकड़े पहले राउंड में पिछड़े.

पालघर में बीजेपी आगे

पालघर लोकसभा सीट पर पहले राउंड में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित आगे चल रहे हैं. बीजेपी को अब तक 11236 वोट मिले है. जबकि बीवीए को 11090 वोट और शिवसेना को 8190 वोट मिले हैं.

पालघर में वोटों की गिनती जारी

पलूस कडेगांव सीट पर कांग्रेस की जीत

महाराष्ट्र के पलूस कडेगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार विश्वजीत पतनगराओ ने निर्विरोध जीत दर्ज की है. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया था.

गोंदिया में वोटों की गिनती जारी

वोटों की गिनती शुरू

देश की सभी 4 लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है.

भंडारा में NCP-BJP के बीच सीधा मुकाबला

महाराष्ट्र की गोंदिया-भंडारा सीट बीजेपी के नाना पटोले के इस्तीफे के बाद खाली हुई. वो कांग्रेस में शामिल हो गए थे. यहां एनसीपी उम्मीदवार मधुकर कुकड़े और बीजेपी के हेमंत पटले के बीच कड़ा मुकाबला है.

ये भी पढ़ें- LIVE उपचुनाव रिजल्टः आज आएंगे 9 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों के नतीजे

भंडारा-गोंदिया के नतीजे थोड़ी देर में

महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट के नतीजे भी थोड़ी देर में आने शुरू होंगे. उपचुनाव के लिए 28 मई को वोटिंग हुई थी. किसानों के सवालों पर महाराष्ट्र के बीजेपी सांसद नानाभाऊ पटेल ने पिछले साल दिसंबर में लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराए गए.

पालघर में बीजेपी-शिवसेना के बीच सीधा मुकाबला

पालघर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे थोड़ी देर में आएंगे. इस सीट पर बीजेपी-शिवसेना 2019 से पहले एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोलती दिखाई दे रही है. बीजेपी सांसद चिंतामण वनगा के अचानक निधन से पालघर लोकसभा सीट खाली हुई. शिवसेना ने चिंतामण के बेटे श्रीनिवास वनगा को अपने पाले में खींचा और टिकट दे दिया. जिससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें-LIVEकैराना उपचुनाव नतीजे: थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 31 May 2018,08:04 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT