दस विधानसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में सिर्फ एक सीट
- यूपी की नुरपुर में एसपी उम्मीदवार नईम-उल-हसन 6000 से अधिक वोटों से जीते.
- बिहार में जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरजेडी उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने जेडी (यू) के उम्मीदवार को 41 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.
- उत्तराखंड में थराली की सीट बीजेपी के खाते में आई है. यहां इसकी उम्मीदवार मुन्नी देवी को 1800 वोटों से ज्यादा से जीत मिली.
- केरल के चेंगन्नुर सीट पर सीपीएम उम्मीदवार 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीता.
- झारखंड के सिल्ली में झारखंड मुक्ति मोर्चा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की.
- पंजाब की शाहकोट में कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी 38 हजार से अधिक वोटों से जीते.
- पश्चिम बंगाल की महेश्तला सीट पर तृणमूल उम्मीदवार ने 62 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की.
- मेघालय की अंपाती सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मियानी डी शिरा ने जीत दर्ज की है.
- झारखंड की गोमिया सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा उम्मीदवार बबीता देवी ने आजसू उम्मीदवार को हराया
- कर्नाटक की राजराजेश्वरी नगर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मुनिरत्ना ने 25 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की.
Jokihat By Election Result: नीतीश पर तेजस्वी का तंज- जनशक्ति ने धनशक्ति को हराया
जोकीहाट विधानसभा जीतने का बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा,
प्यारे चाचा नीतीश जी ने बिहार में 2 लाख कलम की जगह 2 लाख तलवारें बंटवाई. नीतीश चाचा को तलवार बांटने का ईनाम मिला है. उन्होंने बिहार में प्यार पर नफरत को तरजीह दी. हम मोहब्बत और शांति फैला रहे है. हम वोट व कुर्सी की नहीं अमन और चैन की परवाह करते है. जनशक्ति ने धनशक्ति को हराया.
Maheshtala By Election Result: पश्चिम बंगाल के महेश्तला में TMC की जीत
पश्चिम बंगाल के महेश्तला में TMC ने 62896 वोटों से दर्ज की जीत. यहां TMC के दुलाल दास को 104818 वोट और बीजेपी के सुजीत घोष को 41993 और सीपीएम को 30316 वोट मिले.
पश्चिम बंगाल में महेश्तला विधानसभा सीट के लिए तृणमूल ने दुलाल दास को उतारा था. उनकी पत्नी और विधायक कस्तूरी दास के निधन के चलते इस सीट पर उपचुनाव हुआ. बीजेपी ने सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक सुजीत घोष को मैदान में उतारा था. वहीं वाम मोर्चे ने एक स्थानीय नागरिक प्रभात चौधरी को टिकट दिया था.
Thrali By-Election Result: बीजेपी की पहली जीत, उत्तराखंड की थराली सीट जीती
उत्तराखंड के थराली सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. बीजेपी की मुन्नी देवी ने 1872 वोटों से जीत दर्ज की है. यह सीट बीजेपी विधायक मगनलाल शाह के निधन के वजह से खाली हुई थी.
Chengannur By-Election Result: केरल के चेंगन्नूर में सीपीएम की जीत
केरल की चेंगन्नूर विधानसभा सीट पर सीपीएम उम्मीदवार साजी चेरियन 20956 वोटों से जीते. केरल के चेंगनूर में त्रिकोणीय मुकाबला था. सीपीएम के एस चेरियां, कांग्रेस के डी विजय कुमार और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी.एस. श्रीधरन पिल्लई के बीच मुकाबला था. इस सीट पर सीपीआई (एम) विधायक केके रामचंद्रन नायर के इस साल जनवरी में निधन के बाद उपचुनाव हुआ.