advertisement
तमिलनाडु में जयललिता के निधन के बाद मची राजनीतिक उठापटक आज खत्म हो सकती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री ई पलनीसामी आज विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. अगर कुछ भी अप्रत्याशित नहीं हुआ तो उनका बहुमत तय माना जा रहा है.
बहुमत साबित करने के लिए पलनीसामी को 15 दिन का वक्त मिला था. लेकिन शपथ लेने के दो दिन बाद ही उन्होंने बहुमत साबित करने का फैसला किया.
विश्वास मत के खिलाफ डीएमके और पनीरसेल्वम गुट के नेता वोटिंग करेंगे. वहीं कांग्रेस आलाकमान भी सरकार के खिलाफ मतदान करने का ऐलान कर चुका है. हालांकि प्रदेश कांग्रेस चीफ सू थिरूनावुक्करासर ने कहा कि वो अभी पार्टी आलाकमान से बातचीत करेंगे. विधानसभा में इस वक्त डीएमके के 89, कांग्रेस के 08 और पन्नीरसेल्वम के समर्थन वाले 11 विधायक हैं.
ये भी पढ़ें: AIADMK में वर्चस्व की लड़ाई,अब पन्नीरसेल्वम ने शशिकला को निकाला
शशिकला समर्थित पलनीसामी का समर्थन कर रहे विधायकों को चेन्नई से 80 किलोमीटर दूर कूवाथूर में एक एक रिसॉर्ट में रुकवाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined